रीमिक्स फॉल फिर लील गया 2 जिंदगियां, डूबने से 2 और छात्रों की मौत
- खूंटी का रीमिक्स फॉल एक बार फिर से दो जिंदगियां लील गया। यहां नहाने के लिए आए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। साथ आए दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वो असफल हो गए।

झारखंड के खूंटी में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां खूंटी के मारंगहादा स्थित रीमिक्स फॉल एक बार फिर जानलेवा साबिद हुआ। यहां रीमिक्स फॉल में डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत हो गई। मंगलवार को घटना दिन के तीन बजे की है। मृत्र दोनों छात्र खेलगांव क्षेत्र के गाड़ी होटवार महुआटोली के रहने वाले थे। मृतकों में महेंद्र तिर्की का 15 वर्षीय पुत्र रोलेन तिर्की डॉन बॉस्को स्कूल कोकर जबकि सुशील संगा का 15 वर्षीय पुत्र जेम्स जुनास संगा क्लूनी स्कूल दीपाटोली के छात्र थे। दोनों नौवीं कक्षा में पढ़ते थे। दोनों की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, रोलेन और जेम्स समेत सात दोस्त मंगलवार को बाइक-स्कूटी से मारंगहादा के रीमिक्स फॉल घूमने गए थे। नहाने के दौरान रोलेन और जेम्स गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबता देख दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए। साथियों को डूबता देख दोस्तों ने ही स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने शाम में दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। सूचना पर पहुंची मारंगहादा पुलिस शवों को थाने लाई। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।
रीमिक्स फॉल में डूबने से लगातार जानें जा रही हैं। यहां बीते पांच दिनों में रीमिक्स फॉल में पांच छात्रों की मौत हो चुकी है। इसी 28 मार्च को रांची के ही कोकर के अयोध्यापुरी निवासी दो सगे भाई शुभम कुमार और राजकुमार की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए खूंटी के एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि रांची से सात छात्र मंगलवार को रीमिक्स फॉल घूमने आए थे। नहाने के क्रम में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोस्तों ने डूब रहे छात्रों को बचाने की कोशिश की लेकिन वो बचा नहीं पाए। इस घटना को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।