Hindi Newsझारखंड न्यूज़10 lakh health insurance for free jharkhand chief minister hemant soren approved for employees

सरकार देगी 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, CM हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी; किसे मिलेगा फायदा

  • झारखंड की जेएमएम सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का फैसला लिया है। अब सरकारी कर्मचारियों को 10 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। इसके लिए हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। प्रस्ताव पर कैबिनेट की स्वीकृति के बाद योजना लागू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 31 जुलाई 2023 को जारी संकल्प के तहत राज्य के कार्यरत, सेवानिवृत्त कर्मियों, पदाधिकारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव है।

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने यह फैसला लिया है कि राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभुकों और उनके आश्रितों को एक परिवारिक इकाई मानते हुए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। चिन्हित गंभीर बीमारी के मामलें में चिकित्सा प्रदान करने वाले संबंधित अस्पताल की अनुशंसा पर 50 करोड़ रुपये के संधारित कॉरपोरेट बफर में से ऐसी गंभीर बीमारियों की चिकित्सा पर 5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त अधिसीमा यानी कुल 10 लाख रुपये की अधिसीमा तक की चिकित्सा पर हुए व्यय का वहन किया जाएगा। झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाईटी के स्तर पर किसी बीमित कर्मी की बीमा राशि से अधिक राशि का चिकित्सा व्यय होने की स्थिति में अतिरिक्त चिकित्सा व्यय वहन के लिए एक कॉरपस फंड संधारित किया जाएगा, जिससे ऐसे मामलों में भुगतान किया जा सकेगा।

इन्हें मिलेगा लाभ

इस योजना के अंतर्गत राज्य विधानसभा के वर्तमान सदस्य, राज्य की सभी सेवाओं के कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों तथा उनके परिवार के उन पर आश्रित सदस्यों, जिनमें उनके पति, पत्नी, पुत्र, वैध दत्तक पुत्र (25 वर्ष की आयु तक बशर्ते बेरोजगार हो), पुत्री (अविवाहित, विधवा, परित्यक्ता पुत्री), नाबालिग भाई, अविवाहित बहन एवं आश्रित माता-पिता (प्रतिमाह 9000/- और उस पर तत्समय अनुमान्य महंगाई राहत से कम पेंशन प्राप्त करने वाले) सम्मिलित होंगे, को सम्मिलित रूप से 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष की अधिसीमा के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। राज्य कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों के दिव्यांग आश्रितों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें