Hindi Newsझारखंड न्यूज़10 12 teenager kidnapped 5 minors then gangraped three girls in jharkhand khunti

बिना झिझक उठाए हाथ, चेहरे पर कोई पछतावा नहीं; 10-12 लड़कों ने तीन नाबालिगों का किया गैंगरेप

खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के 18 लड़कों ने 21 जनवरी की रात पांच नाबालिग को अगवा कर तीन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सभी 18 लड़कों को निरुद्ध कर सोमवार को पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, खूंटीTue, 25 Feb 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
बिना झिझक उठाए हाथ, चेहरे पर कोई पछतावा नहीं; 10-12 लड़कों ने तीन नाबालिगों का किया गैंगरेप

खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के 18 लड़कों ने 21 जनवरी की रात पांच नाबालिग को अगवा कर तीन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सभी 18 लड़कों को निरुद्ध कर सोमवार को पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। पुलिस के सामने सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ के बाद सभी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। पीड़ित नाबालिगों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई गई। सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले सभी 18 लड़के एक ही गांव के निवासी हैं।

हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें कई लड़कों की उम्र महज 12 से 13 साल है। सबसे ज्यादा उम्र का एक युवक 17 वर्ष का है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। थाना में उस समय सभी अवाक रह गए जब उनसे पूछा गया कि नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करनेवालों में कौन-कौन थे हाथ ऊपर उठाएं। इसके बाद 10-12 लड़के बिना झिझक हाथ ऊपर कर दिए।

जान से मारकर नदी में गाड़ने की दी थी धमकी

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार सभी नाबालिग काफी डरी हुई थी। पीड़िताओं ने बताया कि उनके साथ दुष्कर्म करने के बाद लड़कों ने धमकी देते हुए कहा था कि यदि किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मारकर नदी में गाड़ देंगे।

एक किशोर मैट्रिक की परीक्षा लिख रहा है

घटना में शामिल एक किशोर मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है। उसके परिजन पुलिस से परीक्षा लिखने देने का आग्रह कर रहे थे। पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया कि कोर्ट से आदेश लेकर लड़के को परीक्षा लिखने दी जाएगी।

डालसा सचिव ने लड़कों से की पूछताछ

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर सोमवार को तोरपा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली। डालसा सचिव ने पीड़ित लड़कियों से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने आरोपी नाबालिग लड़कों से भी पूछताछ की। ज्ञात हो कि रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातू पैतूटोली से शुक्रवार की रात शादी समारोह से लौट रही पांच नाबालिगों से 18 लड़कों ने छेड़खानी की थी। इनमें तीन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।

रविवार को घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, सब इंस्पेक्टर टीनू कुमार आदि लोगों ने मामले की जांच शुरू की और घटना में शामिल सभी नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें