मिट्टी में मिल गया 1 करोड़ का इनामी, एनकाउंटर में मारा गया माओवादी विवेक दफ्न
नक्सली मुठभेड़ में मारे गए विवेक को शनिवार को दफ्न कर दिया गया। विवेक पर एक करोड़ रुपए का इनाम था।

बोकारो जिले के गोमिया के ललपनिया थाना क्षेत्र की लुगु पहाड़ी में पुलिस-नक्सली की मुठभेड़ में मारे गए एक करोड़ के इनामी माओवादी प्रयाग दा उर्फ विवेक, सक्रिय माओवादी तालो दी व रंजू दी के शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बोकारो पुलिस ने शनिवार को दफना दिया। पुलिस मुठभेड़ में मौत के छठे दिन तक तीनों में से किसी के परिजन या समर्थकों ने शव के अंतिम संस्कार करने में रुचि नहीं दिखाई।
अंततः कानूनी प्रावधान के तहत एसपी मनोज स्वर्गियारी ने ललपनिया पुलिस को अंतिम संस्कार की बाट जोह रहे तीनों शव को दफनाने का आदेश दिया। मौत के कुछ घंटों बाद पहचान सामने आने के उपरांत बोकारो पुलिस ने मानवीय पहलुओं और कानून के दायरे में पुलिस टीम को कई बार धनबाद गिरिडीह भेजा, परंतु मारे गए इनामी नक्सली को अपनों ने भी हिंसा की राह पर साथ नहीं दिया, उन्हें पहचानने से इनकार करते हुए शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। यह घटनाक्रम दूसरे सक्रिय नक्सलियों के लिए सबक भी हो सकती है।