Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़two terrorists arrested in pulwama arms and ammunition recovered

पुलवामा में पकड़े गए हिजबुल के दो आतंकवादी, गोला-बारूद भी बरामद

  • सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में हिजबुृल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गोला बारूद और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

Ankit Ojha वार्ताSun, 3 Nov 2024 02:17 PM
share Share

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने एक्स पर कहा, ''जम्मू-कश्मीर पुलिस, 55आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और 182 बटालियन (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने शनिवार को डेंजरपोरा में सज्जाद अहमद डार को गिरफ्तार किया, जो हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है। .

उसके खुलासे पर एक पिस्तौल, 12 राउंड और दो हथगोले बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि 29 अक्टूबर को दानिश बशीर अहंगर नाम के एक अन्य आतंकवादी को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कुछ हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद किया गया। बता दें कि एक दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया था। इसके अलावा अनंतनाग में भी मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया था।

दिवाली के मौके पर आतंकवादी जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश कर रहे थे। श्रीनगर में दो साल के बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। वहीं अनंतनाग में मारे गए आतंकियों में एक विदेशी थी। उनकी पहचान बिजबेहरा के जाहिद राशिद और अरबाज मीर के रूप में हुई थी। शुक्रवार को आतंकवादियों ने कश्मीर में उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें