कश्मीर में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकालना पड़ा महंगा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोनपाह गांव में आयोजित जुलूस के दौरान आयोजकों के दिशा-निर्देश पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और आपत्तिजनक नारे लगाए।

जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को एक जुलूस के आयोजकों और उसमें शामिल होने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को तोड़ते हुए फिलिस्तीन के समर्थन में आपत्तिजनक नारे लगाए थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह मामला कश्मीर के बीरवाह क्षेत्र के सोनपाह गांव में हुए यौम-ए-कुद्स जुलूस से संबंधित है। इसे कुद्स दिवस या अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इसे रमजान के अंतिम शुक्रवार को मनाया जाता है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोनपाह गांव में आयोजित जुलूस के दौरान आयोजकों के दिशा-निर्देश पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और आपत्तिजनक नारे लगाए। इस वजह से कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई। आयोजकों ने नारेबाजी के माध्यम से कथित रूप से कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया और सोनपाह-बीरवाह मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे आम जनता को परेशानी हुई।
पुलिस ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और बीरवाह पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 126(2) और 189(6) के तहत मामला दर्ज किया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच जारी है और जिन भी लोगों ने कानून का उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और उन कार्यों से बचने की सलाह दी है, जो सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।
सितंबर 2024 में भी कश्मीर में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने एकत्रित होकर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या का विरोध किया था। इसके बाद कई प्रमुख राजनेताओं ने विधानसभा चुनाव के प्रचार को निलंबित कर दिया था। उन प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों ने लेबनानी नेता की तस्वीरें लहराई थीं और "हे शहीदों, हम तुम्हारे साथ हैं!" जैसे नारे लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ तख्तियां और बैनर भी उठाए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान अपने अभियान को रद्द कर दिया था और शहीदों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।