अपने देश को विश्वगुरु बनाने के लिए किया मतदान; पुंछ में सबसे पहले वोट डालने वाली मतदाता ने कहा
उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का त्योहार है और मुझे देश के विकास, अपने देश को विश्वगुरु बनाने में योगदान देने, हमारे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गरीबों के कल्याण के लिए मतदान करने की खुशी है।''
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सीट पर भी वोटिंग हो रही है। अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डालने वाली लेखिका दत्ता से जब उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अपने देश को विश्वगुरु बनाने के लिए मतदान किया है।
उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का त्योहार है और मुझे देश के विकास, अपने देश को विश्वगुरु बनाने में योगदान देने, हमारे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गरीबों के कल्याण के लिए मतदान करने की खुशी है। मैंने उस सरकार को वोट दिया है जो यह सब पूरा कर सकती है। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।''
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता सकीना यातू ने भी कुलगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "वोट डालना हमारा काम है। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने आए हैं। कोई विकास नहीं हुआ है और सिर्फ नारे दिए जा रहे हैं। बेरोजगारी है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।