Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़srinagar terrorist attack updates cm omar abdullah appeal do everything to stop this to army

इसे रोकने के लिए कुछ भी करो, श्रीनगर आतंकी हमले के बाद CM उमर अब्दुल्ला की सेना से अपील

  • श्रीनगर आतंकी हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। हमले के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि निर्दोषों पर हमलों से परेशान हूं। उन्होंने सेना से अपील करते हुए कहा कि इसे रोकने का हर संभव प्रयास कीजिए।

Gaurav Kala पीटीआई, श्रीनगरSun, 3 Nov 2024 04:28 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। यहां संडे मार्केट के दौरान ग्रेनेड हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। आतंकियों ने शहर के बीचों-बीच भीड़ वाले कबाड़ी बाजार के पास सीआरपीएफ बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका था। घायलो में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हमले के तुरंत बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा बलों से अपील की है। उन्होंने आतंकी हमलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि सुरक्षा बलों को इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की सुर्खियां छाई हुई हैं। आज श्रीनगर में रविवार के बाजार में निर्दोष खरीददारों पर ग्रेनेड हमले की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं है।"

सुरक्षा बलों से अपील

उन्होंने कहा, "सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस तेजी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।" उधर, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने भी ग्रेनेड हमले की निंदा की। कर्रा ने कहा, "दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की दुर्भाग्यपूर्ण और भयानक घटना के बारे में जानकर बहुत परेशान हूं।"

तारिक हमीद ने कहा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस को ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि जनता स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के घूम सके।" उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें