Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Poonch Encounter army trapped tree including top terror group commander

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों में जबरदस्त मुठभेड़, टॉप कमांडर समेत 3 दहशतगर्द ट्रैप

  • जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के एक सुदूर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को घेर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक टॉप कमांडर भी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 09:26 AM
share Share

जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के एक सुदूर गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार शाम मेंढर के पठानतीर इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ यह संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को घेर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक टॉप कमांडर भी है। दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।

सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने शनिवार शाम मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के पास स्थित पठानतीर इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। 

उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम जब आतंकवादियों की तलाश कर रही थी तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है, इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

आतंकियों का टॉप कमांडर ट्रैप

सूत्रों का कहना है कि आतंकियों में एक उनका टॉप कमांडर भी है, जिसे ट्रैप कर दिया गया है। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुक्रवार रात को शुरू किया गया था। सेना और पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ किलोमीटर दूर एक गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें