Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Mysterious Illness in rajouri jammu and kashmir killed 15 SIT Formation for investigation

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी मौतों की जांच के लिए SIT का गठन, अब तक 15 मरे

  • जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी हुई है। सरकार के आदेश पर जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है। 36 दिन में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

Gaurav Kala भाषाThu, 16 Jan 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 'रहस्यमय मौत' की गुत्थी अभी भी सुलझ नहीं पाई है। घटना में 36 दिन के भीतर 15 लोगों की जान चली गई है। अज्ञात बीमारी से हुई मौत के मामले में उमर अब्दुल्ला की सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर लिया है। सरकार की तरफ से अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि वह राजौरी जिले के बुधल गांव में स्थिति पर करीब से नजर रख रही है।

इस बीच, जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सरकार बुधल गांव में स्थिति पर करीब से नजर रख रही है, जहां एक अज्ञात बीमारी ने 15 लोगों की जान ले ली है। जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की हालत गंभीर है।’’

उन्होंने कहा कि जांच और नमूना विश्लेषण से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि ये घटनाएं बैक्टीरिया या वायरस से होने वाली किसी संक्रामक बीमारी के कारण नहीं हुई हैं और इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य का कोई पहलू नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी नमूनों में किसी भी प्रकार के वायरस या विषाणु जनित बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में विभिन्न नमूनों पर परीक्षण किए गए।" इनमें राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (पुणे), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (नयी दिल्ली), राष्ट्रीय विष विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (लखनऊ), रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (ग्वालियर), पीजीआईएमईआर (चंडीगढ़) का माइक्रोबायोलॉजी विभाग और आईसीएमआर-वायरस अनुसंधान एवं निदान प्रयोगशाला, जीएमसी जम्मू शामिल हैं।

36 दिन में 15 मौतें

पहली घटना 7 दिसंबर 2024 को सामने आई, जब सामुदायिक भोजन के बाद सात लोगों का एक परिवार बीमार पड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप पांच लोगों की मौत हो गई। 12 दिसंबर, 2024 को नौ लोगों का एक परिवार प्रभावित हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। तीसरी घटना 12 जनवरी, 2025 को हुई, जिसमें दस लोगों का एक परिवार एक अन्य सामुदायिक भोजन के बाद बीमार पड़ गया, जिसमें छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान स्थित आतंकियों के आका की संपत्ति कुर्क, जम्मू-कश्मीर में बड़ा ऐक्शन
ये भी पढ़ें:जम्मू के इस गांव में हो रहीं रहस्यमयी मौतें, बीमारी भी नहीं वजह? कई परिवार खत्म

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद असलम की दस वर्षीय बेटी ज़बीना कौसर की बुधवार रात जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसकी 15 वर्षीय बहन यास्मीन कौसर की हालत गंभीर है। सरकार ने कहा कि उसने बीमारी के मूल कारण का पता लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें