Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़jammu kashmir bjp sankalp patra launched know all details

जम्मू-कश्मीर में भाजपा का संकल्प पत्र: आतंकवाद पर श्वेत पत्र, किसानों और महिलाओं को कैश ट्रांसफर

  • अमित शाह ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास है और हम उसे वापस हीं लौटने देंगे। अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की बजाय आतंकवाद की ओर शिफ्ट करती थी। अब 370 और 35ए की कभी वापसी नहीं होगी। ये दोनों अब इतिहास बन कर रह गए हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूFri, 6 Sep 2024 04:57 PM
share Share

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। होम मिनिस्टर अमित शाह ने इसे जारी करते हुए कई वादे किए तो वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस वादा कर रही है कि सत्ता मिली तो आर्टिकल 370 को वापस लाएंगे। आखिर इस पर कांग्रेस चुप क्यों है? उसकी क्या मौन सहमति है। अमित शाह ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास है और हम उसे वापस हीं लौटने देंगे। अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की बजाय आतंकवाद की ओर शिफ्ट करती थी। अब 370 और 35ए की कभी वापसी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि बीते 10 साल जम्मू-कश्मीर के लिए शांति और विकास के रहे हैं। पहले पाकिस्तान में बैठकर यहां बंद करा दिए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। इसके अलावा पत्थरबाजी की घटनाएं भी थम गई हैं और उनमें अब कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं होता। यही नहीं अमित शाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस तो राज्य में फिर से दो विधान और दो निशान लाना चाहती है। आरक्षण छीनना चाहती है, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने महिलाओं, किसानों और युवाओं को लुभाते हुए कई बड़े ऐलान किए। आइए जानते हैं, भाजपा के संकल्प पत्र में क्या-क्या है...

- पीएम किसान योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की रकम दी जाएगी।

- जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद श्वेत पत्र लाएंगे। इसमें आतंकवाद फैलाने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

- घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18,000 रुपये का वादा।

- प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के तहत हर साल 5 लाख नौकरियों के अवसर।

- जम्मू-कश्मीर के युवाओं को हर महीने 10 हजार रुपये की रकम यूपीएससी और जेकेपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए। यातायात के लिए छात्रों को महीने में 3000 रुपये।

- जम्मू में आईटी हब की स्थापना की जाएगी।

- रंजीत सागर बांध के लिए एक अलग झील विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा।

- साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर तवी रिवरफ्रंट तैयार किया जाएगा।

- जम्मू क्षेत्र में तीन क्षेत्रीय बोर्ड स्थापित होंगे ताकि सरकारी योजनाओं के कामकाज की निगरानी की जा सके।

- डलझील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेंगे। इसके अलावा वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देंगे।

- अटल आवास योजना के तहत भूमिहीनों के लिए 5 मरला जमीन का मुफ्त आवंटन करेंगे।

- हर घर जल योजना का विस्तार करेंगे और हर घर तक पानी पहुंचेगा।

- कृषि के लिए बिजली की दर को आधा किया जाएगा।

- किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क का विकास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें