Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Jammu Kashmir Assembly election 57 percent voting took place in second phase

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान, 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में बंद

  • दूसरे चरण में कुल मतदाताओं में से 57.31 प्रतिशत मतदाता मतदान करने अपने घरों से बाहर निकले। मतदाताओं ने इस चरण में 239 उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दिया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वार्ताFri, 27 Sep 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर 57.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस फेज में कुल पंजीकृत 25.78 लाख से अधिक मतदाताओं में 13.12 लाख पुरुष, 12.65 लाख महिला और 53 उभयलिंगी मतदाता मतदान के योग्य थे। इनमें पहली बार मताधिकार प्राप्त करने वाले 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 1.20 लाख से अधिक थी। दूसरे चरण में कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 57.31 प्रतिशत मतदाता मतदान करने अपने घरों से बाहर निकले। मतदाताओं ने इस चरण में 239 उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी के हवाले आयोग ने बताया कि दूसरे चरण में 58.35 प्रतिशत पुरुष, 56.22 महिला और 30.19 प्रतिशत उभयलिंग मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मतदान के रुझान को सुगम बनाया गया। उन्होंने पुष्टि की है कि सभी मतदान दल सुरक्षित लौट आए हैं, उम्मीदवारों/उनके अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में जांच पूरी हो गई है। दूसरे चरण में श्री माता वैष्णो देवी में 80.45 में सबसे अधिक मतदान हुआ और सबसे कम हब्बाकदल सीट पर 19.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

सीट के हिसाब से जानें कहां कितना मतदान

इसके अलावा कंगन (सुरक्षित) सीट पर 72.18 प्रतिशत, गंदेरबल में 57.12, हजरतबल में 32.39, खानयार में 26.09, लाल चौक में 34.15, चन्नापोरा में 29.53, जेदीबल में 30.78, ईदगाह में 36.95, सेंट्रल शेलटेंग में 31.84, बडगाम में 52.27, बीरवाह में 66.95, खानसाहिब में 72.08, चरार-ए-शरीफ में 70.27, चदूरा में 57.19, गुलाबगढ़ (सुरक्षित) में 73.60, रियासी में 72.06, कलाकोटे-सुंदरबेनी में 68.82, नौशेरा 73.05, राजौरी में 70.57, बुढाल (सुरक्षित) में 70.04, थानामंडी (सुरक्षित) में 72.88, सूरनकोट (सुरक्षित) में 74.94, पुंछ हवेली में 74.56 और मेंढेर (सुरक्षित) 73.56 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया।

12 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

दूसरे चरण में एक सीट पर 80.45 प्रतिशत और 12 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक, 2 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसके अलावा 50 प्रतिशत से अधिक मतदान तीन सीटों पर हुआ। 7 सीटों पर 20 से अधिक 40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। एक सीट पर सबसे कम 19.81 प्रतशित मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। तीसरे चरण के लिए 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे और पूरी चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को पूरी हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें