Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Jammu Kashmir 4 Independent MLA Support National Conference Get Majority Without Congress

J-K में चार निर्दलीय विधायकों ने किया NC को सपोर्ट, बिना कांग्रेस के ही उमर अब्दुल्ला को मिला बहुमत

  • जम्मू-कश्मीर के नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें मिली थीं। इसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, कांग्रेस को छह सीटें थीं। अब चार विधायकों के साथ आने के बाद एनसी को अकेले दम पर बहुमत मिल गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूThu, 10 Oct 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीतकर आए सात निर्दलीय विधायकों में से चार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का फैसला किया है। इसके बाद उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने बिना कांग्रेस की मदद के बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। हालांकि, कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है और सरकार में भी शामिल रहेगी। केंद्र शासित प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

जम्मू-कश्मीर के नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें मिली थीं। इसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, कांग्रेस को छह सीटें थीं। अब चार विधायकों के साथ आने के बाद एनसी को अकेले दम पर बहुमत मिल गया है। वहीं, बीजेपी ने जम्मू रीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर में 29 सीटें हासिल कीं। पीडीपी को तीन और जेपीसी को एक सीट पर विजयी मिली। वहीं, सात निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैं। इसके अलावा, एक विधायक आम आदमी पार्टी का भी बना है।

निर्दलीय का समर्थन मिलने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चार निर्दलीय विधायकों ने एनसी को अपना समर्थन दिया है। पार्टी की ताकत अब 46 हो गई है।" जम्मू के चार निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा चंब (जम्मू), रामेश्वर सिंह बानी (कठुआ) और एनसी के दो बागी प्यारे लाल शर्मा इंदरवाल (किश्तवाड़) और चौधरी अकरम सुरनकोट (पुंछ) जिले से एनसी विधायकों की बैठक में मौजूद थे। लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले एनसी नेता अहसान परदेसी ने कहा, "जम्मू के चार निर्दलीय विधायक बैठक के दौरान मौजूद थे और उन्होंने अपना समर्थन दिया है।" उन्होंने कहा कि जम्मू से पांचवें निर्दलीय उम्मीदवार मुजफ्फर इकबाल खान, जो कि थानामंडी (राजौरी) से जोकि पूर्व न्यायाधीश हैं, के भी शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "हम उनके संपर्क में भी हैं, लेकिन वह आज नहीं आ सके।"

जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। पांच साल पहले राज्य की जगह केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी। हालांकि, बाद में गठबंधन कुछ सालों में ही टूट गया था। इस बार पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबरऔर तीसरा फेज एक अक्टूबर को हुआ था, जबकि आठ अक्टूबर को हरियाणा के साथ नतीजों की घोषणा हुई।

विधायक दल के नेता बने उमर अब्दुल्ला

वहीं, उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुना।" उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगियों की बैठक होगी। इससे पहले, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबह में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक की, जो जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं। बैठक पार्टी अध्यक्ष और उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला ने बुलाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें