Notification Icon
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़His party is Pseudo of BJP Mehbooba and Abdullah raised questions on Engineer Rashid bail

भाजपा से मिली हुई है उनकी पार्टी, महबूबा से लेकर अब्दुल्ला ने उठाए राशिद इंजीनियर की जमानत पर सवाल

  • अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि हमें पता था कि ऐसा होगा। मुझे बारामूला संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए दुख है, क्योंकि यह जमानत उन्हें सेवा करने या संसद में उपस्थित होने के लिए नहीं दी गई।

Amit Kumar पीटीआई, श्रीनगरTue, 10 Sep 2024 05:23 PM
share Share

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद को कश्मीर के लोगों की सेवा करने के लिए नहीं, बल्कि वोट जुटाने के लिए जमानत दी गई है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी राशिद इंजीनियर की पार्टी पर भारतीय जनती पार्टी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए। रशीद को आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद, अब्दुल्ला ने सवाल उठाए। अदालत ने कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद को दो अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी है, ताकि वह जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों में प्रचार कर सकें।

अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पता था कि ऐसा होगा। मुझे बारामूला संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए दुख है, क्योंकि यह जमानत उन्हें सेवा करने या संसद में उपस्थित होने के लिए नहीं दी गई।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि यह देखना बाकी है कि मतदाता रशीद की अंतरिम जमानत पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को भाजपा की ‘छद्म’ पार्टी बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बहुत सतर्क हैं, लेकिन ‘‘यह अच्छा है कि महबूबा ने खुले तौर पर वह कहा है जो कई लोग सोच रहे थे।’’ उन्होंने कहा कि महबूबा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि रशीद भाजपा के निर्देश पर काम कर रहे हैं। इंजीनियर रशीद उर्फ शेख अब्दुल रशीद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव होने हैं। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

महबूबा ने राशिद की पार्टी पर साधा निशाना

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि केवल उनकी ही पार्टी कश्मीर मुद्दे के समाधान की पैरवी करती है और ‘जेलों में निरूद्ध’ युवकों की बात करती हैं। उन्होंने जेल में बंद बारामुला के सांसद इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल में बंद एक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, जबकि गरीब व्यक्ति के परिवार को जेल में बंद अपने परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं है।

महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पीडीपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कश्मीर मुद्दे के समाधान की बात करती है, जो जेलों में बंद जम्मू-कश्मीर के युवाओं की बात करती है, जो जम्मू-कश्मीर में हो रहे अत्याचार की बात करती है। अन्य पार्टियां इससे चिंतित हैं और उनके पास लोगों से माफी मांगने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’’

रविवार को दक्षिण कश्मीर के सोपियां विधानसभा क्षेत्र के पीडीपी प्रत्याशी यावर शाफी बांदेय शोपियां के बालपुरा में एआईपी कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल हो गए। हमले के बाद मुफ्ती ने एआईपी पर भाजपा का छद्म संगठन होने का आरोप लगाया। प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के कुछ पूर्व सदस्यों के विधानसभा चुनाव लड़ने पर पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की कार्रवाई के कारण ‘‘असली जेईआई को नुकसान उठाना पड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘उनके स्कूल बंद कर दिए गए, उनके बगान पर कब्जा कर लिया गया, उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया, उनकी पार्टी को उसी तरह से तोड़ा जा रहा है, जैसे पीडीपी को तोड़ा गया था।’’

उन्होंने कहा,‘‘एक व्यक्ति खड़ा होकर कहता है कि वह जेईआई का उम्मीदवार है, दूसरा कहता है कि वह उम्मीदवार है, लेकिन असली जेईआई को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वह जेलों में है। एनआईए, ईडी उनके पीछे पड़ी है, सभी एजेंसियां ​​उनके पीछे पड़ी हैं।’’ महबूबा ने कहा कि यदि सरकार चाहती है कि जमात -ए- इस्लामी लोकतंत्र को गले लगाए तो उसे इस संगठन पर से हस्तक्षेप हटाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें