Exit Polls: जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार का भी अनुमान, कौन से एग्जिट पोल्स जता रहे उम्मीद
- आपको बता दें कि जम्मी-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की आवश्यक्ता होगी। भाजपा अगर 30 सीटें अपने दम पर लाती है तो उसे 16 और विधायकों की आवश्यक्ता होगी।
Jammu-Kashmir Exit Polls Results: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ चुके हैं। अधिकांश में भाजपा पिछड़ती दिख रही है। हालांकि, एक सर्वे में अभी भी भगवा पार्टी की सरकार बनने की संभावना दिख रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Matrize के एग्जिट पोल की, जिसमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है। इसमें अन्य के खाते में अच्छी-खासी सीटें जाती दिख रही हैं, जिसकी बदौलत जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनने की संभावना है।
मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 28-30 सीटें मिलती दिख रही हैं। नहीं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी इतनी ही सीटें मिलने की संभावना है। अगर एग्जिट पोल के नतीजे परिणाम में बदलते हैं तो किसी भी दल की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी। किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन की आवश्यक्ता होगी।
आपको बता दें कि जम्मी-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की आवश्यक्ता होगी। भाजपा अगर 30 सीटें अपने दम पर लाती है तो उसे 16 और विधायकों की आवश्यक्ता होगी। ऐसे में निर्दलीय पर निगाहें जा टिकेंगी। इसमें पीडीपी जैसी पुरानी सहयोगी और निर्दलीय के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। अगर समीकरण साथ देंगे तो भाजपा फिर एकबार जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने में सफल होगी।
आपको बता दें कि 2019 में केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्र का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद से यह पहला चुनाव है। चुनाव आयोग के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुषों की भागीदारी 64.68 प्रतिशत और महिलाओं की 63.04 प्रतिशत रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।