Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़arvind kejriwal offer help to Omar Abdullah in Jammu Kashmir but one demand

जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाने में परेशानी हो तो मुझसे पूछ लेना, उमर अब्दुल्ला से बोले केजरीवाल; बदले में क्या मांगा

अरविंद केजरीवाल ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का सीएम बनने पर बधाई दी और औपचारिक तौर पर उनका समर्थन करने का ऐलान भी किया

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, डोडाSun, 13 Oct 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का सीएम बनने पर बधाई दी और औपचारिक तौर पर उनका समर्थन करने का ऐलान भी किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने उनसे एक मांग भी की है।

दरअसल केजरीवाल चाहते हैं कि डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को भी जम्मू-कश्मीर की सरकार में जगह मिले और इसी बात की अपील उन्होंने उमर अब्दुल्ला से की। इसी के साथ उन्होंने उमर अब्दुल्ला की तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, उमर अब्दुल्ला INDIA गठबंधन के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। उनकी सरकार ठीक तरह से काम कर पाए, उसके लिए हम उनका पूरी तरह से समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा, बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर को भी हाफ स्टेट बना दिया है। अगर उमर अब्दुल्ला साहब को शासन चलाने में दिक्कत आए तो वह मुझसे पूछ लें, मैंने दिल्ली में सफलतापूर्वक सरकार चलाई है। हम उमर अब्दुल्ला जी को औपचारिक रूप से समर्थन दे रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि मेहराज मलिक भाई को भी वो सरकार में ज़िम्मेदारी देंगे।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है। हां, मोदी जी, मैं दिल्ली के लोगों को फ्री की रेवड़ी देता हूं। आपमें हिम्मत है तो रोक कर दिखा दो। मोदी जी, आप तो बच्चों के स्कूल का पैसा उठाकर अपने दोस्त अडाणी को दे देते हो, मैं तो दिल्ली के 3 करोड़ लोगों को मुफ्त की रेवड़ी देता हूं।

उन्होंने डोडा में रैली को संबोधित करते हुए कहा, आप लोगों ने इतिहास रचा है। आपने एक नई किस्म की राजनीति का बीज बोया है। आम आदमी पार्टी स्कूल-अस्पताल बनाने की राजनीति करती है, मुफ्त बिजली और इलाज देने की राजनीति करती है। आप एक पार्टी बता दो जिसने आपसे आकर कहा हो कि हमें वोट दे दो, हम आपके बच्चों के स्कूल बना देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों ने 2013 में मुझपर विश्वास करके जिम्मेदारी सौंपी थी और आज मेहराज मलिक पर विश्वास करके आपने उसे जिम्मेदारी सौंपी है। जब हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते थे तब हम पर सब हंसते थे। लेकिन हमने ईमानदारी से चुनाव लड़कर दिखाए, जीतकर दिखाए और दस साल से ईमानदारी से सरकार भी चला रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें