Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़army foiled terrorists attempt to terrorise kashmir on diwali terrorists trapped

दिवाली पर जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, सेना के जाल में फंसे आतंकी; मुठभेड़ जारी

  • आतंकियों ने दिवाली पर कश्मीर को दहलाने की साजिश की थी लेकिन खुफिया एजेंसियों और सुरक्षाबलों की सतर्कता से आतंकी खुद जाल में फंस गए। बांदीपुरा और श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 10:44 AM
share Share

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अब बाहरी मजदूरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सेना ने आतंकियों का सफाया करने का अभियान तेज कर रखा है। चिनार कॉर्प्स के मुताबिक शुक्रवार शाम को बांदीपुरा के पानार इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबल भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकी जंगलों में छिपे हुए हैं।

वहीं राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

शुक्रवार को बडगाम में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था। आतंकियों की गोली लगने की वजह से दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो सप्ताह में ही घाटी में प्रवासी मजदूरों पर चौथी बार हमला किया गया है। 20 अक्टूबर को भी गांदरबुल में आतंकियों ने हमला किया था और सुरंग बनाने वाले सात मजदूरों की हत्या कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें