Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Why Friendly country of Israel cancel Flights to Tel Aviv Tehran and Beirut amid Pagers Walkie-Talkies Explode Hezbollah

पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट से क्यों उड़ी इजरायल के दो मित्र देशों की नींद, रोकनी पड़ गईं उड़ानें

AFP के मुताबिक, जर्मनी की मशहूर एयरलाइन्स लुफ्थांसा ने कहा है कि वह तेल अवीव और ईरान की राजधानी तेहरान के लिए सभी उड़ानें तत्काल निलंबित कर रहा है, जबकि फ्रांसीसी एयरलाइन 'एयर फ्रांस' ने इजरायली शहर और लेबनान की राजधानी बेरूत के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 10:37 AM
share Share

दो दिनों के अंदर लेबनान के अंदर हिज्बुल्लाह आतंकियों पर हुए हजारों पेजर्स और वॉकी-टॉकी धमाके बाद कई यूरोपीय देशों की नींद उड़ गई है। इनमें इजरायल के दो मित्र देश जर्मनी और फ्रांस भी शामिल हैं। ये दोनों देश इन धमाकों के बाद अलर्ट हो गए हैं। इसी के तहत एहतियातन दोनों देशों की प्रमुख एयरलाइन्स कंपनियों क्रमश: एयरलाइन्स लुफ्थान्सा और एयर फ्रांस ने तेल अवीव, तेहरान और बेरुत जाने वालीं फ्लाइट की उड़ानें रोक दी हैं। तेल अवीव इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जबकि तेहराई ईरान की राजधानी है और बेरुत भी लेबनान की राजधानी है।

AFP के मुताबिक, जर्मनी की मशहूर एयरलाइन्स लुफ्थांसा ने कहा है कि वह तेल अवीव और ईरान की राजधानी तेहरान के लिए सभी उड़ानें तत्काल निलंबित कर रहा है, जबकि फ्रांसीसी एयरलाइन 'एयर फ्रांस' ने इजरायली शहर और लेबनान की राजधानी बेरूत के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। लुफ्थांसा ने एक बयान में कहा, "सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुए बदलाव के कारण, लुफ्थांसा समूह की एयरलाइनों ने तेल अवीव और तेहरान के लिए सभी कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है।"

बयान में कहा गया है कि लुफ्थांसा समूह की सभी एयरलाइंस इजरायल और ईरानी हवाई क्षेत्र को भी नजरअंदाज करेंगी और उनकी वायु सीमा से कोई भी विमान नहीं गुजरेगा। लुफ्थांसा ने अगले महीने 15 अक्टूबर तक बेरुत जाने वाली फ्लाइटें रद्द कर दी हैं। दूसरी तरफ फ्रांसीसी विमानन कंपनी एयर फ्रांस ने अपने बयान में कहा, "गंतव्यों पर सुरक्षा स्थिति के कारण, एयर फ्रांस पेरिस-चार्ल्स डी गॉल और बेरूत (लेबनान) और... तेल अवीव (इजरायल) से अपनी उड़ानों को 19 सितंबर, 2024 तक निलंबित कर रही है।"

ये भी पढ़े:कैसे इजरायल की फर्जी कंपनियों को ही पेजर का ऑर्डर दे बैठा हिजबुल्लाह, बुरा फंसा
ये भी पढ़े:अब मोबाइल डिवाइस होंगे लड़ाई के औजार, इजरायली हमले से भारत को क्या मिली सीख
ये भी पढ़े:नेतन्याहू की हत्या का था प्लान, ईरान ने इजरायली को सौंपा था काम; एक गिरफ्तार
ये भी पढ़े:क्या है इजरायल की यूनिट 8200, जिसने करा दिए पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच चल रहे छद्म युद्ध और तनाव को देखते हुए एयर फ्रांस पहले भी बेरुत और तेल अवीव के बीच अपनी उड़ानें रद्द कर चुका है। इस बीच मंगलवार को लेबनान के कई शहरों में एक साथ सैकड़ों पेजर्स को हैक कर उसमें सिलसिलेवार धमाका करवाया गया, जिसमें अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 3000 के करीब लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के अगले ही दिन बुधवार को भी लेबनान में हिज्बुल्लाह के वॉकी-टॉकी में धमाके कराए गए। इन धमाकों के बाद मिडिल-ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है। ईरान और लेबनान के अलावा हिज्बुल्लाह लड़ाकों ने इजरायल को इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। माना जा रहा है कि इलाके में बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर ही जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों ने अपनी उड़ानें फिलहाल रोकने का फैसला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें