Hindi Newsविदेश न्यूज़Why didnt you wear a suit Question asked to Zelensky in White House Ukrainian President answered

आपने सूट क्यों नहीं पहना? व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से पूछा गया सवाल, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दिया जवाब

  • Ukrainian President Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से पूछा गया कि उन्होंने सूट क्यों नहीं पहना है। इस पर जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध के खत्म हो जाने के बाद वह सूट पहनेंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
आपने सूट क्यों नहीं पहना? व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से पूछा गया सवाल, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक के दौरान हुई बहस ने वैश्विक राजनीति को तेज कर दिया है। राष्ट्र्पति ट्रंप के साथ अपनी मीटिंग के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति अपने चिरपरिचित अंदाज में काले रंग की स्वेट शर्ट पहनकर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान जेलेंस्की से पूछा गया कि आपने सूट क्यों नहीं पहना है। आप अमेरिका के सबसे बड़े ऑफिस में बैठे हुए हैं लेकिन तब भी आपने सूट नहीं पहना हुआ है? इस सवाल के साथ ही बहस के कारण तल्ख हुए माहौल में लोगों के चेहरों पर हंसी तैर गई। जेलेंस्की ने इसका जवाब भी दिया।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सूट के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं इस युद्ध के खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा.. शायद जैसा आपने पहना हुआ है वैसा पहनूंगा या शायद आपके सूट से भी बेहतर वाला.. या शायद थोड़ा सस्ता वाला सूट पहनूंगा। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी माहौल को हल्का करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते हुए कहा कि आप आज अच्छे लग रहे हैं। जेलेंस्की ने इस बात के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा।

इससे पहले जब जेलेंस्की व्हाइट हाउस पहुंचे तो राष्ट्रपति ट्रंप खुद उनका स्वागत करने के लिए दरवाजे पर आए। इस दौरान ट्रंप ने मीडिया के सामने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा कि यह आज अच्छे तरीके से कपड़े पहनकर आए हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की युद्ध शुरू होने के बाद से ज्यादातर समय काले रंग के कपड़ों में ही नजर आते हैं। इससे पहले भी कई बार उनके सूट न पहनने को लेकर चर्चा हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें