सिर्फ नसरल्लाह नहीं, बेटी को भी इजरायल ने मार गिराया; किसे मिल सकती है हिजबुल्लाह की कमान?
- ईरान समर्थित समूह के एक करीबी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया कि शुक्रवार शाम से नसरल्लाह से संपर्क टूट गया था। नसरल्लाह की मौत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि हिजबुल्लाह की कमान किसे दी जाएगी।
लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल के किए गए ताबड़तोड़ हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया है। इजरायली सेना ने शनिवार को यह दावा किया। शुक्रवार रात इजरायल ने बेरूत की कई इमारतों पर एयर स्ट्राइक्स की थीं, जिसमें नसरल्लाह को निशाना बनाया गया। इस हमले में न सिर्फ नसरल्लाह, बल्कि उसकी बेटी जैनब नसरल्लाह के भी मारे जाने का दावा है। हालांकि, इजरायल ने नसरल्लाह के ढेर होने का दावा किया है, लेकिन बेटी पर अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशानी ने 'एक्स' पर घोषणा की, "हसन नसरल्लाह मर चुका है।" एक अन्य सैन्य प्रवक्ता कैप्टन डेविड अवराम ने भी पुष्टि की कि लेबनान की राजधानी पर शुक्रवार को हुए हमलों के बाद हिजबुल्लाह प्रमुख को खत्म कर दिया गया है। ईरान समर्थित समूह के एक करीबी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया कि शुक्रवार शाम से नसरल्लाह से संपर्क टूट गया था। नसरल्लाह की मौत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि हिजबुल्लाह की कमान किसे दी जाएगी।
नसरल्लाह के बाद कौन हो सकता है हिजबुल्लाह चीफ
नसरल्लाह के अलावा भी इस हमले में कई और हिजबुल्लाह के प्रमुख कमांडर ढेर हुए हैं। इजरायली सेना ने बताया है कि हमलों में अली कराके की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर के रूप में की गई है, और बड़ी संख्या में अन्य हिजबुल्लाह कमांडर भी मारे गए हैं। अब नसरल्लाह के साथ-साथ कई उसके कई करीबियों के ढेर होने के बाद अब अगले चीफ की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। वर्तमान में हाशेम सफीदीन को नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। वह हिजबुल्लाह के पॉलिटिकल मामलों की देखरेख करता है और नसरल्लाह का चचेरा भाई भी है। अमेरिका ने सफीद्दीन को 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। वह हिजबुल्लाह का अगला प्रमुख हो सकता है, क्योंकि कमान उसी को दी जानी है, जोकि न सिर्फ हिजबुल्लाह को चला सके, बल्कि ईरान को भी वह स्वीकार्य हो।
ईरान के साथ भी सफीद्दीन के अच्छे संबंध
सफीद्दीन के ईरान से भी अच्छे संबंध हैं। दरअसल, उसके बेटे रिदा की शादी जैनब सोलेमानी से हुई है, जोकि ईरान के कुद्स फोर्स के पूर्व कमांडर सोलेमानी की बेटी है। 1964 में जन्मा सफीद्दीन ईरान के मौलवियों से अपने अच्छे संबंधों के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा, उसने हिजबुल्लाह के राजनीतिक और वित्तीय संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्हें लंबे समय से नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता रहा। नसरल्लाह भी संगठन के भीतर विभिन्न पदों के जरिए लंबे समय से सफीद्दीन को नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा था। इसी वजह से अब जब नसरल्लाह के मारे जाने का दावा है, तो उसका उत्तराधिकारी सफीद्दीन को माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।