Hindi Newsविदेश न्यूज़Who is Ruby Dala Indian origin woman in race for Canada PM post

कौन हैं रूबी डाला? कनाडा PM पद की रेस में शामिल भारतीय मूल की महिला, हिंदी फिल्म में कर चुकी हैं काम

  • Ruby Dala: कनाडा प्रधानमंत्री पद की रेस में एक भारतीय मूल की नेत्री रूबी डाला भी शामिल हो गई है। कनाडा में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए 2004 में चुनी गई रूबी डाला हिंदी फिल्म में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं रूबी डाला? कनाडा PM पद की रेस में शामिल भारतीय मूल की महिला, हिंदी फिल्म में कर चुकी हैं काम

कनाडा में पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की घोषणा के बाद राजनैतिक उहापोह की स्थिति बनी हुई है। लिबरल पार्टी के कई नेता पार्टी के अध्यक्ष और कनाडा के पीएम के रूप में अपनी दावेदारी जता चुके हैं। इन्हीं नेताओं में अब भारतीय मूल की कनाडाई नेत्री रूबी डाला का नाम भी शामिल हो गया है। लिबरल पार्टी की नेत्री रूबी ने अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है। पंजाब की एक अप्रवासी परिवार में पैदा हुई रूबी 2004 में पहली बार कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई थीं।

राजनीति में करियर बना चुकी रूबी हिंदी फिल्मों में भी अपनी किस्मत को आजमा चुकी हैं। 2004 में रूबी के हाउस ऑफ कॉमन्स में चुने जाने के पहले वह एक लो बजट हिंन्दी फिल्म क्यों है किस लिए में नजर आ चुकी हैं। विनोद तलवार द्वारा निर्देशित यह फिल्म हैमिल्टन सीरियल किलर सुखविंदर ढिल्लों की वास्तविक जीवन की हत्या के मुकदमे पर आधारित है।

रूबी की इस फिल्म को लेकर विवाद भी रहा। रूबी ने इस फिल्म की डीवीडी रिलीज को पर रोक भी लगाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाए कि इस फिल्म की प्रचार सामग्री में उनकी छवि के साथ छेड़छाड़ की गई थी। फिल्म निर्माताओं ने रूबी के आरोपों से इनकार किया था। 2009 में सीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक चरणजीत सिहरा ने कहा कि उनकी छवि के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वह हैमिल्टन आई थी और वह हमेशा से एक बॉलीबुड स्टार बनना चाहती थी। मैंने बस उन्हें अपनी फिल्म मौका दिया है।

ये भी पढ़ें:कनाडाई रिपोर्ट ने खोली ट्रूडो की पोल, नहीं मिला निज्जर की हत्या से भारत कनेक्शन
ये भी पढ़ें:चुनावों में हस्तक्षेप करता है भारत; कनाडा के आरोप को विदेश मंत्रालय ने नकारा

अवैध प्रवासियों के लिए सख्त हैं रूबी

अवैध प्रवासियों को लेकर रूबी डाला ने अपनी सख्त छवि जाहिर की। सोशल मीडिया पर डाले एक वीडियो में रूबी ने कहा कि मैं कनाडा में बसे अवैध प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाउंगी।रूबी डाला के पहले भारतीय मूल के लिबरल चंद्र आर्या भी प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल थे। हालांकि उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी। कि पार्टी ने उन्हें इस रेस से बाहर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें