न्यूज एंकर को रक्षा मंत्री बना डोनाल्ड ट्रम्प ने चौंकाया, कौन हैं पीट हेगसेथ जो संभालेंगे पेंटागन की कमान
अपनी घोषणा में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि हेगसेथ उनके अमेरिका फर्स्ट दृष्टिकोण के सच्चे समर्थक और विश्वासी हैं। उन्होंने कहा कि पीट के शीर्ष पर होने से हमारी सेना फिर से महान होगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना में मेजर रहे और फॉक्स न्यूज के एंकर और होस्ट पीट हेगसेथ को नया रक्षा मंत्री बनाने का ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा ने सबको चौंका दिया है क्योंकि उनका नाम इस पद की रेस में कहीं नहीं था। हेगसेथ अगले साल 20 जनवरी से पेंटागन का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा ट्रम्प ने एक पूर्व कांग्रेसी और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के पूर्व निदेशक जॉन रैटक्लिफ को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
रैटक्लिफ ने ट्रम्प के बतौर राष्ट्रपति पहले कार्यकाल के अंतिम महीनों में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में सेवा दी थी और कोरोनो वायरस महामारी के दौरान अमेरिकी सरकार की जासूसी एजेंसियों का भी नेतृत्व किया था। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने अर्कांसस के पूर्व गवर्नर और कट्टर इजरायल समर्थक कट्टरपंथी माइक हकाबी को इज़रायल में राजदूत और अपने लंबे समय के दोस्त स्टीवन विटकॉफ़ को पश्चिम एशिया का विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया है। इन्हें ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का विशेष अनुभव है।
हेगसेथ की नियुक्ति से बढ़ी उत्सुकता
बतौर रक्षा मंत्री हेगसेथ की नियुक्ति से अमेरिकी सीनेटरों, पेंटागन के अधिकारियों, सैन्य सेवा के कर्मियों, अमेरिकी रणनीतिक समुदाय के विश्लेषकों, वाशिंगटन डीसी में राजनयिकों और पत्रकारों में उनके बारे में अधिक जानकारी जुटाने के प्रति गजब की उत्सुकता है। अगर सीनेट द्वारा उनकी नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है, तो वह लगभग 900 बिलियन डॉलर के बजट और सैन्य सेवाओं और पेंटागन की सेवा में कार्यरत करीब 28 लाख से अधिक कर्मियों के चीफ होंगे।
अपनी घोषणा में ट्रम्प ने कहा है कि हेगसेथ उनके अमेरिका फर्स्ट दृष्टिकोण के सच्चे समर्थक और विश्वासी हैं। उन्होंने कहा, "पीट के शीर्ष पर होने से हमारी सेना फिर से महान होगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा।” उन्होंने कहा कि हेगसेथ की नियुक्ति से अमेरिका के दुश्मन सकते में आ जाएंगे। ट्रम्प ने हेगसेथ की प्रिंसटन और हार्वर्ड से हासिल शिक्षा, इराक, अफगानिस्तान और ग्वांतानामो बे में दौरे, कांस्य स्टार पदक और दिग्गजों के साथ काम करने का हवाला देते हुए उनकी तारीफ की है।
पीट हेगसेथ कौन है?
44 वर्षीय हेगसेथ अमेरिकी सेना के पूर्व मेजर हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान और इराक में सेवा दी है। अमेरिकी सेना से हटने के बाद उन्होंने साल 2014 में बतौर कन्ट्रीब्यूटर फॉक्स न्यूज ज्वाइन किया था और अब फॉक्स और फ्रेंड्स वीकेंड के को-होस्ट हैं। साथ ही फॉक्स नेशन के होस्ट और एंकर के रूप में भी काम करते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें 'द वॉर ऑन वॉरियर्स: बिहाइंड द बिट्रेयल ऑफ द मेन हू कीप अस फ्री' भी शामिल है, जिसकी ट्रम्प ने भी प्रशंसा की है। ट्रंप ने हेगसेथ को कठोर परिश्रमी, स्मार्ट और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाला" बताया है। हेगसेथ को इजरायल समर्थक माना जाता है।
मामले से परिचित एक सूत्र ने कहा कि हेगसेथ का नाम प्रारंभिक शॉर्टलिस्ट में नहीं था, लेकिन ट्रम्प पेंटागन प्रमुख के लिए खास शख्स की तलाश में थे। इस क्रम में उन्हें अपने पिछले कार्यकाल में साथी रहे हेगसेथ पसंद आ गए। हालांकि, उन्हें बताया गया कि शायद सीनेट द्वारा हेगसेथ के नाम का पुष्टि न हो सके। इसके बावजूद ट्रम्प ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। सूत्र ने बताया कि एक बार हेगसेथ का नाम वेटरन्स अफेयर्स विभाग का नेतृत्व करने के लिए विचार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।