ट्रंप पसंद नहीं तो अमेरिकियों के पास खास ऑफर, 4 साल के लिए अनोखी सैर पर जाने का मौका
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। इस बीच एक लक्जरी क्रूज लाइन ने उन लोगों के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है जिन्हें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप पसंद नहीं है।
डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कांटे की टक्कर में उन्होंने कमला हैरिस को हरा दिया है। हालांकि उनकी जीत से कई अमेरिकी निराश भी हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए एक खास ऑफर है। अमेरिका की एक लक्जरी क्रूज लाइन ने यात्रियों के लिए एक अनूठी चार साल की यात्रा शुरू की है। यह उन लोगों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है जो ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल से दूर जाना चाहते हैं। फ्लोरिडा स्थित विला वी रेसिडेंस डोनाल्ड ट्रम्प के फिर से चुने जाने के बाद अमेरिका से दूर जाने की चाह रखने वाले अमेरिकियों के लिए 4 साल की ‘स्किप फॉरवर्ड’ यात्रा का ऐलान किया है। यह अनोखा पैकेज यात्रियों को दुनिया की सफर पर ले जाने, प्रसिद्ध स्थलों की सैर कराने और राष्ट्रपति कार्यकाल को ‘स्किप’ करने के लिए शुरू किया गया है।
विला वी रेसिडेंस की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक अमेरिकियों के पास 4 साल तक किसी भी समय पर इस यात्रा में शामिल होने की सुविधा है। इस पैकेज के लिए डबल-ऑक्यूपेंसी रूम के लिए 159,999 डॉलर और सिंगल-ऑक्यूपेंसी केबिन के लिए 255,999 डॉलर चुकाने होंगे। इसमें यात्रियों को समुद्री रास्ते के जरिए दुनिया घूमने का मौका मिलेगा जिसमें क्रूज लाइन ने आरामदायक सफर का वादा किया है। विला वी रेसिडेंस ने जोर देकर कहा है कि इसका ‘स्किप फॉरवर्ड’ पैकेज हर राजनीतिक पृष्ठभूमि के यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है।
क्या कह रही है कंपनी
विला वी के सीईओ मिकेल पीटरसन ने फॉक्स न्यूज को बताया, “ हालांकि चुनाव के नतीजों से पहले इसे लॉन्च नहीं किया गया था लेकिन हमें लगता है कि हमारे पास उन लोगों के लिए एक आदर्श ऑफर है जिन्होंने कहा था कि अगर XYZ चुनाव जीतता है तो वे देश छोड़ देंगे। हमारे राजनीतिक विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हम राजनीति से परे जाकर दुनिया घूमने के जुनून से प्रभावित हैं।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि कंपनी का कोई राजनीतिक रुख नहीं है और वह सिर्फ उन लोगों के लिए एक विकल्प पेश करना चाहती थी जो ट्रंप के जीत से उत्साहित नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।