Hindi Newsविदेश न्यूज़who and where is ahoo daryaei stripped in iran university

कौन है अहू दरयाई और अब कहां है, जो कपड़े उतारकर खूब घूमी और ईरान को किया चैलेंज

  • अब सवाल यह भी है कि आखिर अहू दरयाई अब कहां है। वायरल वीडियोज में दिखता है कि वह तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में कपड़े उतारकर घूमती है। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर्स ही दिखते हैं। इसी बीच सादे कपड़ों में आए कुछ लोग पकड़कर ले जाते हैं और एक कार में बिठा देते हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, तेहरानMon, 4 Nov 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

हिजाब अच्छे से न पहनने के आरोप में पुलिस के उत्पीड़न का शिकार होने का जवाब ईरान की छात्रा अहू दरयाई ने अपने कपड़े ही उतार डाले थे। वह सड़क पर सिर्फ अंडरवियर्स में ही घूमती दिखी थीं और उनकी तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हो गई थीं। अहू दरयाई की इस हरकत की एक तरफ ईरान में कट्टरपंथी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दुनिया भर में ऐसे भी लोग हैं, जिनका कहना है कि अहू ने ईरानी कट्टरपंथियों को चैलेंज किया है। वह महिलाओं की आजादी की प्रतीक बनी हैं और बताया है कि कैसे कट्टरपंथी ताकतों को चुनौती दी जा सकती है।

अब सवाल यह भी है कि आखिर अहू दरयाई अब कहां है। वायरल वीडियोज में दिखता है कि वह तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में कपड़े उतारकर घूमती है। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर्स ही दिखते हैं। इसी बीच सादे कपड़ों में आए कुछ लोग पकड़कर ले जाते हैं और एक कार में बिठा देते हैं। कहा जा रहा है कि अहू दरयाई को किसी अज्ञात लोकेशन पर रखा गया है। अब तक ईरान ने आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है कि अहू दरयाई को कहां रखा गया है। एक स्थानीय अखबार फर्जीख्तेगन का कहना है कि अहू दरयाई को एक पागलखाने में एडमिट कराया गया है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरानी प्रशासन से अपील की है कि अहू दरियाई को रिहा किया जाए। यह भी मांग की है कि यदि उसने कोई अपराध किया भी है तो निष्पक्ष तरीके से पूरे केस की जांच की जाए। रिपोर्ट्स के अनुसार अहू दरयाई को स्कार्फ सही से न पहनने के चलते सुरक्षाकर्मियों ने रोका था, जब वह इस्लामिक अजा यूनिवर्सिटी गई थी। इस दौरान उसका उत्पीड़न भी किया गया था। एक छात्र का दावा है कि अहू की पिटाई भी इसके लिए की गई थी। इससे वह बेहद आहत हो गई थी।

वहीं यूनिवर्सिटी के पीआर ऑफिसर का कहना है कि अहू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अपने पति से भी अलग हो चुकी है। वह दो बच्चों की मां है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरान सरकार से अपील की है कि अहू दरयाई को पूरा संरक्षण दिया जाए और उसके खिलाफ कोई ज्यादती न हो। बता दें कि इससे पहले 2022 में भी ईरान में जोरदार प्रदर्शन महिलाओं ने किए थे। महसा अमीनी नाम की महिला को ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी और फिर महिलाएं बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें