Hindi Newsविदेश न्यूज़White House releases national plan to combat Islamophobia in America

अमेरिका में इस्लामोफोबिया से निपटने की तैयारी, जाते-जाते जो बाइडेन ले कर आएं नया प्लान

  • अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। इससे पहले वाइट हाउस ने इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए एक प्लान जारी किया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 07:58 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और हिंसा को रोकने के लिए एक नई योजना लेकर आएं हैं। व्हाइट हाउस ने बाइडेन के कार्यकाल के खत्म होने से ठीक पहले इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए नेशनल प्लान जारी किया है। इस योजना के तहत अमेरिका में मुस्लिमों और अरब अमेरिकियों के खिलाफ नफरत, हिंसा और भेदभाव को दूर करने के लिए 100 से ज्यादा एक्शन की बात की गई है। इससे पहले बाइडेन सरकार ने 2023 में यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए भी इसी तरह का नेशनल प्लान बनाया था।

जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को इस्लामोफोबिया विरोधी योजना तैयार करने में कई महीने का समय लगा है। जो बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस योजना का कार्यान्वयन काफी हद तक नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर निर्भर होगा। वाइट हाउस ने कहा है कि यह प्लान सभी के लिए समान न्याय, आजादी और सुरक्षा को बनाए रखते हुए एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य को प्रोत्साहित करता है। गौरतलब है कि गाजा के खिलाफ युद्ध में मुस्लिम विरोधी इजरायल का खुलकर समर्थन करने की वजह से राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस को मुस्लिमों के विरोध का सामना करना पड़ा है।

बाइडेन प्रशासन ने इस योजना की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, "पिछले एक साल में अमेरिकी मुस्लिम और अरब समुदाय के लोगों के खिलाफ खतरे बढ़ गए हैं। ऐसे में इसे लाना और जरूरी हो गया था।" बयान में अक्टूबर 2023 में छह साल की वादी अल्फ़ायूमी की हत्या का उल्लेख किया गया था। वादी एक फिलिस्तीनी अमेरिकी मुस्लिम लड़का था जिसकी इलिनोइस में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। बयान में कहा गया है कि मुसलमानों और अरब अमेरिकियों ने अमेरिका की स्थापना के बाद से राष्ट्र के निर्माण में मदद की है।

इस प्लान में कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं जिसपर एग्जीक्यूटिव कदम उठा सकती है। इसमें समाज के अलग अलग क्षेत्रों के लिए 100 से अधिक सिफारिशें भी की गई हैं। इन सिफारिशों में मुसलमानों और अरबों के खिलाफ पूर्वाग्रह के बारे में जागरूकता बढ़ाना, उनकी संस्कृति का प्रचार करना, उनकी सुरक्षा को बढ़ाना, धार्मिक आयोजनों का समर्थन करके भेदभाव को दूर करना और नफरत का मुकाबला करने के लिए समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देना शामिल हैं। देश में हेट क्राइम्स की खुल कर रिपोर्टिंग करने और इस बात को स्पष्ट बताने का निर्देश दिया गया है कि मुस्लिम और अरब अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव करना अवैध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें