Hindi Newsविदेश न्यूज़What is New Social Media platform Bluesky who adds 1 million users after US election as users ditch Elon Musk X

क्या है ब्लू स्काई, US चुनावों में कैसे चमकी किस्मत; एलन मस्क का X छोड़ क्यों इस पर आ रहे लोग

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ब्लू स्काई ने बुधवार को बताया कि उसके यूजर्स की संख्या 1.5 करोड़ के पार हो गई है, जो सितंबर में महज 90 लाख थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक हफ्ते में ब्लू स्काई यूजर्स की संख्या 10 लाख तक बढ़ी है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 05:52 PM
share Share

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प का खुलकर समर्थन किया था। इसकी वजह से अमेरिका में करीब डेढ़ लाख लोगों ने एक्स का उपयोग करना छोड़ दिया है। अब वे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं। इस बीच खबर है कि ट्विटर के संस्थापक रहे जैक डोर्सी द्वारा शुरू कए गए नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई (Bluesky) की लोकप्रियता बढ़ने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी चुनाव नतीजे आने और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सोशल मीडिया ब्लू स्काई पर करीब 10 लाख नए यूजर्स ने अपना अकाउंट खोला है।

CNN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को छोड़कर अब लोग तेजी से ब्लू स्काई की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी चुनाव के अगले ही दिन 1,15,000 से अधिक अमेरिकी यूजर्स ने अपने X अकाउंट्स को डीएक्टिवेट कर दिया था। यह आंकड़ा केवल बेवसाइट के जरिए एक्स छोड़ने वालों का है। इसमें ऐप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 2022 में खरीदा था और उसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था।

माना जा रहा है कि एलन मस्क के अमेरिकी चुनावों में ट्रंप का समर्थन करने की वजह से नाखुश लोगों ने ये कदम उठाया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ब्लू स्काई ने बुधवार को बताया कि उसके यूजर्स की संख्या 1.5 करोड़ के पार हो गई है, जो सितंबर में महज 90 लाख थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक हफ्ते में ब्लू स्काई यूजर्स की संख्या 10 लाख तक बढ़ी है। ब्लू स्काई पर आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण एलन मस्क हैं।

ब्लूस्काई के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इस प्लेटफॉर्म पर आने के कारणों के रूप में एलन मस्क के अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गठजोड़ और एक्स पर नफरती सामग्री में आई बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है। अमेरिकी अरबपति मार्क क्यूबा, ​​जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेट उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया था, ने मंगलवार को ब्लू स्काई पर पोस्ट किया, “हैलो, कम नफरती दुनिया।”

ये भी पढ़ें:एलन मस्क की कंपनी ‘स्टारलिंक’ भारत के लिए खतरा, शोध संस्थान ने क्यों कहा ऐसा
ये भी पढ़ें:मस्क से कभी छुटकारा नहीं पा सकता…ट्रंप ने अरबपति कारोबारी के लिए ऐसा क्यों कहा
ये भी पढ़ें:विवेक रामस्वामी और एलन मस्क साथ करेंगे काम, मिला नौकरशाही खत्म करने का जिम्मा
ये भी पढ़ें:क्या है एलन मस्क की स्टारलिंक? भारत में मिलने वाला है लाइसेंस, करना होगा ये काम

एक अहम घटनाक्रम में बुधवार को ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' ने घोषणा की कि वह अब एक्स पर सामग्री पोस्ट नहीं करेगा, क्योंकि इस "विषाक्त मीडिया प्लेटफॉर्म" पर नस्लवाद और षड्यंत्र के सिद्धांतों सहित "परेशान करने वाली सामग्री" मौजूद हैं। अखबार ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान ने केवल उसी बात को रेखांकित किया है जिस पर हम लंबे समय से विचार कर रहे थे कि एक्स एक जहरीला मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसके मालिक एलन मस्क राजनीतिक विमर्श को आकार देने के लिए इसके प्रभाव का इस्तेमाल करने में सक्षम हैं।"

अखबार ने आगे कहा, "हमें लगता है कि एक्स पर होने के लाभ अब नकारात्मकताओं से अधिक हो गए हैं और संसाधनों का बेहतर उपयोग हमारी पत्रकारिता को कहीं और बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है।" इस बीच ब्लूस्काई ने खुद असंतुष्ट उदारवादियों के लिए एक नए मंच के रूप में अपनी छवि पेश की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें