Hindi Newsविदेश न्यूज़elon musk and vivek Ramaswamy Department of Government Efficiency doge donald trump

विवेक रामस्वामी और एलन मस्क साथ करेंगे काम, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया नौकरशाही खत्म करने का जिम्मा

  • ट्रंप की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'साथ मिलकर ये दोनों बेहतरीन अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, गैर जरूरी विनियमों को कम करने, फिजूलखर्च में कटौती करने और फेडरल एजेंसियों को पुनर्गठित करने का रास्ता तैयार करेंगे।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 08:16 AM
share Share

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। खबर है कि वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी की अगुवाई करेंगे। खास बात है कि इस विभाग में मस्क के साथ ही भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी भी होंगे। दोनों मिलकर DOGE की अगुवाई करेंगे। ट्रंप ने चुनाव से पहले ही मस्क को बड़ी जिम्मेदारी देने के संकेत दिए थे।

ट्रंप की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'साथ मिलकर ये दोनों बेहतरीन अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, गैर जरूरी विनियमों को कम करने, फिजूलखर्च में कटौती करने और फेडरल एजेंसियों को पुनर्गठित करने का रास्ता तैयार करेंगे।' पहले संभावनाएं जताई जा रही थीं कि रामस्वामी को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है।

नई आर्थिक योजना के हिस्से के तौर पर ट्रंप ने सितंबर में गवर्नमेंट एफीशिएंसी कमीशन गठित करने के प्रस्ताव रखा था। उस दौरान मस्क ने कहा था कि अगर रिपब्लिकन नेता व्हाइट हाउस में वापसी करते हैं, तो वह यह विभाग संभालने के लिए तैयार हैं। घोषणा होते ही रामस्वामी ने एक्स पर लिखा कि वह इस काम को नरमी से नहीं करेंगे। वहीं, मस्क ने कहा, 'यह सिस्टम में हलचल मचा देगा और उन लोगों के लिए भी चिंता बढ़ा देगा जो सरकार में फिजूलखर्च में शामिल हैं। और ऐसे कई लोग हैं।'

अगस्त में मस्क ने विभाग में शामिल होने के संकेत दिए थे। उन्होंने पोस्ट किया, 'मैं सेवाएं देने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी या DOGE'

रॉयटर्स से बातचीत में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह मस्क के लिए एडवाइजर की भूमिका या कैबिनेट पोस्ट पर विचार करेंगे। इसपर उन्होंने कहा, 'वह बहुत ही स्मार्ट हैं। अगर वह ऐसा करेंगे, तो मैं निश्चित रूप से यह काम करूंगा। वह बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें