Hindi Newsविदेश न्यूज़Vladimir Putin gave big blow to Donald Trump says ceasefire agreement is not acceptable Releases Fresh Set Of Demands

पुतिन ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, बोले- मंजूर नहीं सीजफायर समझौता, डिमांड की नई लिस्ट भी थमाई

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि हम अमेरिकियों द्वारा प्रस्तावित मॉडल और समाधानों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, लेकिन हम इसे इसके वर्तमान स्वरूप में स्वीकार नहीं कर सकते।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
पुतिन ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, बोले- मंजूर नहीं सीजफायर समझौता, डिमांड की नई लिस्ट भी थमाई

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गच्चा दे दिया है। रूस ने कहा है वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रखे गए यूक्रेन युद्धविराम के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है, लेकिन उसे डील का मौजूदा स्वरूप मंजूर नहीं है। रूसी सरकारी मीडिया आउटलेट्स का हवाले से डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉस्को ने अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है लेकिन मांगों की एक लिस्ट भी जारी की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा, "हम अमेरिकियों द्वारा प्रस्तावित मॉडल और समाधानों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, लेकिन हम इसे इसके वर्तमान स्वरूप में स्वीकार नहीं कर सकते।"

पुतिन पर पहले भी भड़क चुके हैं ट्रंप

इससे पहले रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम को लेकर किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाने के कारण ट्रंप ने रविवार को निराशा व्यक्त की थी और युद्ध को समाप्त करने की अपनी पहल में रूस के राष्ट्रपति पुतिन एवं यूक्रेन के उनके समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के रुख को लेकर उन पर निशाना साधा था। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हमने संघर्षविराम की दिशा में काफी प्रगति की है और स्वीकार किया कि दोनों नेताओं के बीच काफी कटुता है।

रूस पर टैरिफ लगाने की दी थी धमकी

ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने निजी क्लब ‘मार-ए-लागो’ में एक साक्षात्कार के दौरान असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर पुतिन द्वारा सवाल उठाए जाने से ‘‘क्षुब्ध और खिन्न’’ हैं। रूसी नेता ने हाल में कहा था कि जेलेंस्की के पास शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं है और सुझाव दिया था कि यूक्रेन को बाहरी शासन की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:30 दिन में 22000 सैनिक मरे और 1100 टैंक तबाह; यूक्रेन पर भारी पड़ रही रूस से जंग
ये भी पढ़ें:रूसी तेल पर ट्रंप ने लगाया सेकंडरी टैरिफ, तो भारत संग और किन देशों को लगेगा झटका
ये भी पढ़ें:यूक्रेन युद्ध को लेकर समझौता नहीं हुआ तो रूसी तेल पर लगाएंगे 50% टैरिफ: ट्रंप
ये भी पढ़ें:ट्रंप की प्लानिंग आई काम! रूस-यूक्रेन में एक मुद्दे पर सहमति, 2 दिन से हमले नहीं

आगे क्या हो सकता है?

ट्रंप ने पुतिन की इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि वह रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार करेंगे। उन्होंने रूसी तेल के खरीदारों पर भी सेकंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। रूस पहले से ही भारी वित्तीय दंड का सामना कर रहा है और अपने तेल निर्यात को कम करने के लिए शुल्क का उपयोग कर रहा है। माना जा रहा है कि रूस ने दोबारा अपनी डिमांड लिस्ट में प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है। ट्रंप और उनकी टीम लंबे समय से सीजफायर समझौते पर काम कर रही है। विश्लेषकों का मानना है कि पुतिन ट्रंप पर प्रेशर बना रहे हैं। अगर डील बेपटरी होती है तो ट्रंप रूस पर नए टैरिफ और बैन लगा सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें