लगा जैसे दुनिया खत्म हो रही है, अमेरिका में आग से बचे लोगों ने बयां किया दर्द
- अमेरिका में आग से बचने वाले लोग इसके ट्रॉमा से उबर नहीं पा रहे हैं। जब उनके इलाके में आग पहुंची तो उन्हें लगा कि दुनिया का बस अंत होने वाला है। तबिता ट्रोसेन और उनके बॉयफ्रेंड ने अपनी भावनाएं साझा की हैं।
अमेरिका में आग से बचने वाले लोग इसके ट्रॉमा से उबर नहीं पा रहे हैं। जब उनके इलाके में आग पहुंची तो उन्हें लगा कि दुनिया का बस अंत होने वाला है। तबिता ट्रोसेन और उनके बॉयफ्रेंड ने अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने कहाकि आग में फंसने के बाद लग रहा था कि जिंदगी का अंत हो जाएगा। उस वक्त बस एक ही बात याद आ रही थी कि हमें विनम्र रहना चाहिए। यह घटना हमें अपने बैकग्राउंड और अपनी जिंदगी और परिवार की याद दिलाती रही। गौरतलब है कि अमेरिका के विभिन्न इलाकों में लगी भीषण आग में लगभग 24 लोग मारे गए हैं। वहीं, 12,500 स्ट्रक्चर जलकर खाक हो चुके हैं। कैलिफोर्निया फायर डिपार्टमेंट ने इस बारे में जानकारी दी है।
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आग बढ़ने के बाद विभिन्न समुदायों को बाहर निकलने का आदेश जारी किया था। इसके अलावा लोगों से कहा गया था कि अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो बिना किसी औपचारिक आदेश का इंतजार किए अपने घर से निकल जाएं। लॉस एंजिलिस के रहने वाले टिम कैंग ने बताया कि आग उनके पड़ोस तक पहुंच गई थी। गहरे काले धुएं को देखकर उन्होंने खतरा महसूस किया और घर छोड़ दिया। उन्होंने कहाकि ऐसा लग रहा था कि अब दुनिया का अंत हो जाएगा।
पिछले कुछ दिनों में हवाओं की तेजी में कमी आने से कुछ लोग अपने घर लौटने में कामयाब रहे। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग हैं जो अभी भी इंतजार कर रहे हैं। जिम ओरंडिनी का स्टोर जलकर खाक हो गया। हालांकि वह इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि उनका घर सुरक्षित है। उन्होंने कहाकि मुझे पता भी नहीं है कि मुझे पता भी नहीं कि जब लौटूंगा तो क्या-क्या मिलेगा? यहां पर आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
इस बीच राष्ट्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को हालात और भी खराब हो सकते हैं। हवाओं के 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।