US senator Cory Booker record breaking 24 hour speech against Donald Trump ट्रंप का ऐसा विरोध देखा! सांसद ने रिकॉर्ड तोड़ 24 घंटे दिया भाषण, खूब सुनाई खरी खोटी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US senator Cory Booker record breaking 24 hour speech against Donald Trump

ट्रंप का ऐसा विरोध देखा! सांसद ने रिकॉर्ड तोड़ 24 घंटे दिया भाषण, खूब सुनाई खरी खोटी

  • कोरी बुकर का यह भाषण तकनीकी रूप से एक फिलिबस्टर नहीं था, यानी यह किसी खास विधेयक को रोकने के लिए नहीं था। इसके बजाय, यह ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ एक व्यापक विरोध था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटन डीसीWed, 2 April 2025 07:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप का ऐसा विरोध देखा! सांसद ने रिकॉर्ड तोड़ 24 घंटे दिया भाषण, खूब सुनाई खरी खोटी

अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने मंगलवार को सीनेट के इतिहास में सबसे लंबा भाषण देकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। न्यू जर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध जताते हुए 24 घंटे और 20 मिनट तक लगातार बोलकर 1957 में सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड द्वारा स्थापित पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। थरमंड ने उस समय सिविल राइट्स एक्ट के खिलाफ 24 घंटे 18 मिनट तक भाषण दिया था।

बुकर ने सोमवार शाम 7 बजे (स्थानीय समय) सीनेट के मंच पर अपनी बात शुरू की और मंगलवार रात 8:05 बजे तक लगातार बोलते रहे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य "संयुक्त राज्य सीनेट के सामान्य कामकाज को तब तक बाधित करना है, जब तक मैं शारीरिक रूप से सक्षम हूं।" अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं आज रात इसलिए खड़ा हूं क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश संकट में है।"

भाषण में क्या-क्या कहा?

कोरी बुकर का यह भाषण तकनीकी रूप से एक फिलिबस्टर नहीं था, यानी यह किसी खास विधेयक को रोकने के लिए नहीं था। इसके बजाय, यह ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ एक व्यापक विरोध था। बुकर ने अपने भाषण में ट्रंप प्रशासन पर अमेरिकियों की सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता और लोकतंत्र की मूलभूत नींव को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पिछले 71 दिनों में, संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति ने अमेरिकियों पर इतना नुकसान पहुंचाया है कि ये सामान्य समय नहीं हैं, और इन्हें सीनेट में सामान्य रूप से नहीं लिया जाना चाहिए।"

बुकर ने अपने भाषण में कई मुद्दों को उठाया, जिसमें मेडिकेड और सोशल सिक्योरिटी में कटौती की आशंका, शिक्षा विभाग पर हमला, और ट्रंप की विदेश नीति शामिल थी। उन्होंने अपने मतदाताओं के पत्र पढ़े, जिनमें लोगों ने ट्रंप की नीतियों से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया था। इसके अलावा, उन्होंने सिविल राइट्स आंदोलन के प्रतीक जॉन लुईस का बार-बार उल्लेख किया और उनके "अच्छे संकट" के विचार को अपनाने की बात कही।

डेमोक्रेट्स का समर्थन और ऐतिहासिक संदर्भ

इस मैराथन भाषण के दौरान, कई डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने बुकर का समर्थन किया। सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर सहित कई सीनेटर समय-समय पर उनके साथ मंच पर आए और सवाल पूछकर उन्हें बोलने से छोटे-छोटे ब्रेक दिए। शूमर ने रिकॉर्ड टूटने के बाद कहा, "क्या आपको पता है कि आपने अभी रिकॉर्ड तोड़ा है? क्या आपको पता है कि यह समूह आप पर कितना गर्व करता है? क्या आपको पता है कि अमेरिका आप पर कितना गर्व करता है?"

बुकर ने अपने भाषण में स्ट्रॉम थरमंड के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा, "मैं यहां उनके भाषण की वजह से नहीं, बल्कि उनके भाषण के बावजूद हूं। मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि वे जितने शक्तिशाली थे, लोग उनसे ज्यादा शक्तिशाली थे।" यह बयान सिविल राइट्स के संघर्ष और प्रगति की उनकी व्याख्या को दर्शाता है।

शारीरिक सहनशक्ति और नियमों का पालन

सीनेट के नियमों के अनुसार, भाषण देने वाले सीनेटर को लगातार खड़े रहना होता है और यदि वे बैठते हैं या मंच छोड़ते हैं, तो वे फ्लोर पर नियंत्रण खो देते हैं। बुकर ने पूरे 25 घंटे और 4 मिनट तक खड़े रहकर और बिना बाथरूम ब्रेक लिए यह चुनौती पूरी की। उन्होंने केवल दो गिलास पानी और अपने नोट्स के सहारे यह उपलब्धि हासिल की। उनके सहयोगी सीनेटर क्रिस मर्फी ने बताया कि बुकर ने अपनी कुर्सी भी हटवा दी थी ताकि बैठने का प्रलोभन न रहे।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के 'जवाबी टैरिफ' पर सूझबूझ दिखा रहा भारत, चार विकल्पों के साथ तैयारी पूरी
ये भी पढ़ें:टैरिफ पर ट्रंप की दो टूक, इस बार किसी भी देश को नहीं दी जाएगी छूट

प्रतिक्रिया और प्रभाव

बुकर के इस भाषण को सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिला। उनके टिकटॉक लाइवस्ट्रीम को 280 मिलियन लाइक्स मिले, और यूट्यूब पर उनके भाषण को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई। डेमोक्रेटिक पार्टी, जो वर्तमान में व्हाइट हाउस, सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में अल्पमत में है, ने इसे ट्रम्प के खिलाफ प्रतिरोध का प्रतीक माना। हालांकि, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता हैरिसन फील्ड्स ने इसे "वर्चु सिग्नलिंग" करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि यह "बुकर का एक और 'आई एम स्पार्टकस' क्षण" है जो पहले भी कामयाब नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।