आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री को क्यों सुननी पड़ी खरी खोटी, देखें VIDEO
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी से संबंधी समझौते को लेकर सहमति बन गई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलोचना का सामना करना पड़ा। नौबत यहां तक आ गई कि उन्हें 'युद्ध अपराधी' तक करार दे दिया गया। दरअसल, पत्रकार जारी इजरायल और हमास युद्ध को लेकर अमेरिकी की विदेश नीति पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेस वार्ता के बीच ही पपत्रकार सैम हुसैनी नाराज हो गए। वह चिल्लाकर बोले, 'अपराधी। तुम्हारी जगह हेग में है।' दरअसल, हेग वह जगह है जहां अंतरराष्ट्रीय अपराधी कोर्ट है। पत्रकार के आपा खोते ही कमरे में मौजूद सुरक्षा कर्मी अलर्ट मोड में आए और हुसैनी को बाहर ले जाया गया।
खबर है कॉन्फ्रेंस अमेरिका के विदेश विभाग में चल रही थी। उस दौरान ब्लिंकन इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर बाइडेन सरकार की नीति का बचाव कर रहे थे। तब ही वहां मौजूद कई पत्रकारों ने हस्तक्षेप किया। मैक्स ब्लूमेंथल नाम के एक और पत्रकार ने कहा, 'जब मई में समझौता हो गया था, तब आपने बम बरसाना जारी क्यों रखा।'
इजरायल और हमास के बीच युद्ध
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी से संबंधी समझौते को लेकर सहमति बन गई है। यह घोषणा नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद की गई कि गाजा में युद्ध विराम और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को मुक्त करने के लिए वार्ता में अंतिम समय में रुकावटें आईं।
नेतन्याहू ने कहा कि वह समझौते को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।