Hindi Newsविदेश न्यूज़US presidential election 2024 new polling average before election swing states result

नए सर्वे में अहम राज्यों में कमला हैरिस को पछाड़ रहे हैं ट्रंप, चुनाव से ठीक पहले क्या हैं इसके मायने?

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहीं कमला हैरिस शुरुआत में अहम राज्यों में ट्रम्प से आगे रहीं। हालांकि नए सर्वे के नतीजे इसके उलट हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on

5 नवंबर को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब गहमा-गहमी बढ़ गई है। इस बीच सभी की निगाहें स्विंग स्टेट यानी अमेरिका के ऐसे राज्यों पर टिकी हैं जिनके नतीजे हर बार बदलते हैं और इनके वोटर्स चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सात स्विंग स्टेट और यहां के 77 चुनावी वोट ही संभवतः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे को निर्धारित करेंगे। वोटिंग से ठीक पहले नए सर्वे के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस को मिली बढ़त को बराबरी पर लाते नजर आ रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहीं कमला हैरिस शुरुआत में स्विंग राज्यों में ट्रम्प से आगे रहीं। हालांकि नए सर्वे के नतीजे इसके उलट हैं जहां ट्रंप ने ना सिर्फ बराबरी की है बल्कि कुछ राज्यों में हैरिस को पीछे भी छोड़ा है।

सात स्विंग स्टेट की बात की जाए तो इनमें जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, मिशिगन, एरिज़ोना और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। स्विंग स्टेट डेमोक्रेट और रिपब्लिकन किसी के साथ भी जा सकते हैं। इसके उलट कुछ ऐसे राज्य भी हैं जिन्हें रिपब्लिकन या डेमोक्रेट का गढ़ माना जाता है। सात स्विंग राज्यों में कुल मिलाकर 77 चुनावी वोट हैं। राष्ट्रपति पद जीतने के लिए कमला हैरिस को 44 वोटों की जरूरत होगी वहीं डोनाल्ड ट्रम्प को 51 वोट की आवश्यकता होगी।

क्या कहते हैं आंकड़े?

न्यू यॉर्क टाइम्स के मतदान औसत के नए अपडेट के मुताबिक ट्रम्प एरिज़ोना में 2 अंक और जॉर्जिया में 1 अंक से आगे हैं। बाकी पांच राज्यों में मुकाबला करीबी है। वाशिंगटन पोस्ट के सर्वे में परिणाम हैरिस के पक्ष में झुका हुआ है। इनमें हैरिस पेंसिल्वेनिया (2 अंक), मिशिगन (2 अंक) और विस्कॉन्सिन (2 अंक) में आगे चल रही हैं। पोलस्टार नैट सिल्वर के मुताबिक एरिजोना और जॉर्जिया में ट्रम्प मामूली बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं। पोलिंग एग्रीगेटर रीक्लियरपॉलिटिक्स के मुताबिक सभी स्विंग राज्यों में ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि यह मार्जिन अभी बहुत कम है। कुछ दूसरे सोर्स भी इस बात के अहम संकेत देते हैं कि अमेरिकी चुनाव कौन जीत सकता है। प्रमुख सुरागों में से एक सट्टेबाजी बाजार है जिनमें पॉली मार्केट का नाम शामिल है। नए पॉली मार्केट नंबरों के अनुसार ट्रम्प कई जगह बढ़त बनाए हुए हैं।

कितने अहम

निर्णायक चुनाव से पहले जॉर्जिया जैसे कुछ राज्यों में प्रारंभिक मतदान शुरू हो गया है और मतदान के आंकड़ों का प्रयोग अक्सर यह विश्लेषण करने के लिए किया जाता है कि यह किसके पक्ष में है। यूएसए टुडे और सफ़ोक यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार कमला हैरिस उन लोगों में 34 से 63 प्रतिशत आगे थीं जिन्होंने पहले ही मतदान कर दिया था। हालांकि चुनाव के शुरुआती मतदान के आंकड़े कभी भी पूरी तस्वीर नहीं दिखाते हैं क्योंकि चुनाव के दिन चीजें पूरी तरह से बदल सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें