Hindi Newsविदेश न्यूज़US CIA videos coaxing Chinese officials switch sides to leak secrets Xi Jinping

चीन का डर है तो उसके राज खोलो, जिनपिंग की सत्ता पर अमेरिकी साया; CIA के वीडियो से मची खलबली

गुरुवार को जारी किए गए दो वीडियो में काल्पनिक कहानियों के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे कुछ चीनी अधिकारी पार्टी के भीतर के डर और असुरक्षा से तंग आकर CIA से संपर्क करने का फैसला लेते हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनFri, 2 May 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
चीन का डर है तो उसके राज खोलो, जिनपिंग की सत्ता पर अमेरिकी साया; CIA के वीडियो से मची खलबली

अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए चीनी भाषा में सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है। इसमें चीन के सरकारी अधिकारियों से अपील की गई है कि वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) से मोहभंग होने पर CIA से संपर्क करें और गोपनीय जानकारी साझा करें।

इन वीडियो का उद्देश्य चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके प्रभावशाली सहायकों को अमेरिका के लिए जासूसी करने के लिए प्रेरित करना है। वीडियो को सीआईए के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट पर 1 मई 2025 को सार्वजनिक किया गया, जिसके बाद से इसने वैश्विक स्तर पर व्यापक चर्चा और आलोचना को जन्म दिया है।

वीडियो में क्या कहा गया?

गुरुवार को जारी किए गए दो वीडियो में काल्पनिक कहानियों के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे कुछ चीनी अधिकारी पार्टी के भीतर के डर और असुरक्षा से तंग आकर CIA से संपर्क करने का फैसला लेते हैं। एक वीडियो में, एक वरिष्ठ CCP अधिकारी का किरदार निभा रहा एक्टर यह कहते हुए दिखाया गया है कि “मेरे आसपास के लोग एक-एक कर ऐसे मिटाए जा रहे हैं जैसे कि फटे पुराने जूते हों।” वीडियो में वह व्यक्ति अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर आशंकित दिखाया गया है।

वीडियो के चीनी भाषा में कहा गया, “यह व्यक्ति, जिसने पूरी जिंदगी मेहनत करके ऊंचा पद हासिल किया, अब यह गहराई से समझता है कि चाहे उसकी हैसियत कितनी भी ऊंची क्यों न हो, यह उथल-पुथल भरे समय में उसके परिवार को बचाने के लिए पर्याप्त नहीं है। वह अब अपनी किस्मत खुद तय करना चाहता है।”

Tor ब्राउजर का इस्तेमाल

वीडियो में CIA से “सुरक्षित और गोपनीय तरीके” से संपर्क करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इनमें Tor ब्राउजर का इस्तेमाल करने जैसी तकनीकी जानकारियां शामिल हैं। वीडियो को Facebook, Telegram, Instagram और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी किया गया है। CIA के निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने Fox News को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, “हमारी प्रमुख भूमिका है – राष्ट्रपति और नीति-निर्माताओं के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करना। इसके लिए हम कभी-कभी ऐसे लोगों की मदद लेते हैं जो हमें गोपनीय सूचनाएं लीक कर सकते हैं।”

हालांकि, इस कदम पर अब तक वॉशिंगटन स्थित चीनी दूतावास की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ब्रिटेन में रह रहे चीनी अरबपति और असंतुष्ट डेसमंड शुम ने इसे CIA की अब तक की “सबसे आक्रामक सार्वजनिक कार्रवाई” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “इस तरह की सार्वजनिक अपीलें CCP को भड़काने के लिए काफी होती हैं – और खुद शी जिनपिंग को भी ये भड़का सकती हैं। शी की आजीवन सत्ता पर पकड़ की चाहत का मूल कारण यही है कि पार्टी की पकड़ चीन पर अडिग बनी रहे।” डेसमंड शुम के बारे में कहा जाता है कि वे चीन सत्ताधारी CCP के मुखर आलोचक हैं।

चीन का रिएक्शन आना बाकी

CIA का पहला वीडियो सीसीपी के वरिष्ठ अधिकारियों को टारगेट करता है, जबकि दूसरा उनके गेटकीपर्स या प्रभावशाली सहायकों पर केंद्रित है, जो अक्सर महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच रखते हैं। वीडियो में मंदारिन में यह अपील की गई है कि असंतुष्ट अधिकारी "पहला कदम उठाएं" और सीआईए की वेबसाइट पर दिए गए सुरक्षित चैनलों के माध्यम से संपर्क करें।

चीन ने अभी तक इस कदम पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों को और खराब कर सकता है। विशेष रूप से, यह कदम ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन व्यापार, प्रौद्योगिकी, और क्षेत्रीय प्रभाव को लेकर पहले से ही तीखी प्रतिस्पर्धा में हैं।

ये भी पढ़ें:चीन हमेशा PAK का करेगा समर्थन, शहबाज शरीफ से मिल चीनी राजदूत ने उगला जहर
ये भी पढ़ें:चीन ने PAK को दिया समर्थन तो खुलकर सामने आया US, भारत के लिए किया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें:मिसाइलों में भरा पानी, सेना संकट से हड़कंप; क्यों कांप रहा जिनपिंग का सिंहासन?

इतिहास गवाह है

यह पहली बार नहीं है जब सीआईए ने चीनी अधिकारियों को टारगेट करने की कोशिश की है, लेकिन इस तरह की खुली और सार्वजनिक अपील अभूतपूर्व है। 2010 में, चीन ने अपनी सीमाओं के भीतर सीआईए के जासूसों की एक चैन को पहचानने, गिरफ्तार करने और कथित तौर पर खत्म करने का दावा किया था। उस घटना ने सीआईए की चीन में खुफिया गतिविधियों को गंभीर झटका दिया था। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि ये नए वीडियो उस नुकसान की भरपाई करने और नए एजेंटों को भर्ती करने की कोशिश का हिस्सा हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें