Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump vows to pursue executions after Biden commutes most of federal death row

किसी को नहीं करूंगा माफ… मौत की सजा माफ करने के बाइडेन के फैसले पर बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप, क्या कहा?

  • डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक फैसले की तीखी आलोचना की है। ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार आते ही यह सब बदल जाएगा।

Jagriti Kumari एपी, फ्लोरिडाWed, 25 Dec 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक फैसले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जो बाइडेन ने हाल में ही अपनी राष्ट्रपति शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कई लोगों की मौत की सजा माफ कर दी थी। ट्रंप ने सोमवार को बाइडेन के उस फैसले की आलोचना की है जिसमें 40 में से 37 लोगों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार में मौत की सजा देने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा है कि यह फैसला मूर्खतापूर्ण था और पीड़ितों के परिवारों का अपमान करता है।

ट्रंप ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “जो बाइडेन ने हमारे देश के सबसे बड़े हत्यारों में से 37 की मृत्यु दंड को कम कर दिया है। जब आप इन लोगों के अपराध के बारे में सुनेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि बाइडेन ने ऐसा किया है। इसके पीछे कोई तर्क नहीं है। पीड़ितों के रिश्तेदार और दोस्त और भी दुखी हैं। वे विश्वास नहीं कर सकते कि यह हो रहा है!”

गौरतलब है कि ट्रंप ने लंबे समय से न्याय विभाग को लेकर सुधारों की बात की है। उन्होंने आगे लिखा, “जैसे ही मैं शपथ ग्रहण करूंगा विभाग को मृत्युदंड का पालन करने का निर्देश दूंगा।” उन्होंने कहा है कि हिंसक बलात्कारियों और हत्यारों के मामलों में कोई माफी नहीं दी जाएगी। अपने चुनावी अभियान के दौरान भी ट्रंप ने अक्सर मौत की सजा को बढ़ावा देने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस अधिकारियों की हत्या करने वाले, ड्रग और मानव तस्करी के दोषी और अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले प्रवासियों को किसी भी कीमत पर माफी नहीं मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें