Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump threatens to jail adversaries ahead of debate with Kamala Harris

कमला हैरिस के साथ पहले बहस के ठीक पहले ट्रंप ने किसे दी जेल भिजवाने की चेतावनी?

  • ट्रम्प ने निर्णायक माने जा रहे बहस से पहले बयानबाजी करने वाले विरोधियों को जेल भेजने की धमकी दी है।

Jagriti Kumari पीटीआईSun, 8 Sep 2024 10:49 AM
share Share

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ अपनी पहली और संभवतः इकलौती बहस से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने विरोधियों को जेल भिजवाने की चेतावनी दे दी है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करते हुए इस चुनाव में धोखाधड़ी करने वाले लोगों को जेल भेजने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव की गहन जांच करवाएंगे। ट्रम्प ने लिखा, "जब मैं जीतूंगा तो धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। मैं इन लोगों को जेल भेजवाऊंगा ताकि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार फिर न हो।" गौरतलब है कि कमला हैरिस ने अब तक एक ही बहस के लिए सहमति व्यक्त की है जिसे एबीसी द्वारा होस्ट किया जाएगा। यह बहस मंगलवार 10 सितंबर को आयोजित की जायेगी।

उनके इस बयान से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी को लेकर फिर से संदेह पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, "सावधान हो जाएं। इसमें वकील, राजनीतिक कार्यकर्ता, दान देने वाले, अवैध मतदाताऔर भ्रष्ट चुनाव अधिकारी भी शामिल हैं। बेईमानी में शामिल लोगों की तलाश की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और उन पर ऐसे स्तर पर मुकदमा चलाया जाएगा जो देश में पहले कभी नहीं देखा गया।" ट्रंप ने हमेशा से ही 2020 के चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

ऑफिस के पहले दिन समर्थकों को रिहा करेंगे ट्रंप

ट्रम्प ने सेंट्रल विस्कॉन्सिन हवाई अड्डे पर एक आउटडोर रैली में दावा किया, "हैरिस-बाइडेन मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं क्योंकि मैं उनके भ्रष्टाचार को सामने ला रहा हूं।" 2020 में चुनाव हारने के बाद अपने समर्थकों द्वारा राजधानी पर 6 जनवरी 2021 को किए गए हमले की जांच करने वाली कांग्रेस समिति को लेकर ट्रम्प ने एक रैली में कहा कि वह हैरिस के द्वारा अन्याय झेल रहे हर राजनीतिक कैदी के मामलों की जल्द से जल्द समीक्षा करेंगे और ऑफिस में वापस आने के पहले दिन उनके रिहा करने पर हस्ताक्षर करेंगे।

विस्कॉन्सिन दोनों पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण

हैरिस और ट्रंप दोनों ही इस साल विस्कॉन्सिन में अपना पूरा जोर दिखा रहे हैं। यह एक ऐसा राज्य है जहां पिछले छह राष्ट्रपति चुनावों में से चार में एक प्रतिशत से भी कम अंतर से फैसला हुआ है। बाइडेन के हटने के बाद विस्कॉन्सिन के मतदाताओं के कई सर्वे में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। डेमोक्रेट विस्कॉन्सिन को "ब्लू वॉल" राज्यों में से एक मानते हैं। गुरुवार को विस्कॉन्सिन में मौजूद बाइडेन ने 2020 में इस राज्य में लगभग 21,000 वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं 2016 में ट्रंप ने इसे लगभग 23,000 वोटों से जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें