Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk mother was thrilled with his meeting with PM Modi know what she said

PM मोदी से एलन मस्क की मुलाकात से गदगद हो गईं उनकी मां, जानें क्या कहा

  • इसके बाद मेय मस्क ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात से जुड़े एक वीडियो थे। यह वीडियो सॉयर मेरिट नामक ट्विटर यूजर द्वारा साझा की गई थी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
PM मोदी से एलन मस्क की मुलाकात से गदगद हो गईं उनकी मां, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों अमेरिका की यात्रा पर थे। इस दौरान अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने भी उनसे मुलाकात की थी। वाशिंगटन में हुई दोनों की मुलाकात को लेकर मस्क की मां मेय मस्क भी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने इस मुलाकात से संबंधित दो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की। मेय मस्क ने पीएम मोदी और अपने बेटे एलन मस्क की मुलाकात से संबंधित एक पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, "अपने पोते-पोतियों से बहुत प्यार करती हूं।" पोस्ट के अंत में तीन दिल वाले इमोजी भी जोड़े।

इसके बाद मेय मस्क ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात से जुड़े एक वीडियो थे। यह वीडियो सॉयर मेरिट नामक ट्विटर यूज़र द्वारा साझा की गई थी, जिसमें एलन मस्क ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे थे। मस्क के साथ उनकी गर्लफ्रेंड और तीन बच्चे भी थे। पोस्ट में लिखा था, “एलन मस्क प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए पहुंचे।”

मोदी से मुलाकात पर क्या बोले एलन मस्क

एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने लिखा, "यह एक खुशी की बात थी कि मैंने एलन मस्क के परिवार से मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा की!" वहीं पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा, "मुलाकात करना सम्मान की बात थी।"

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी और एलन मस्क ने भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की, जिसमें नवाचार, अंतरिक्ष अन्वेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत विकास के साथ-साथ उद्यमिता और अच्छे शासन पर भी विचार किया गया।

पीएम मोदी ने मस्क के बच्चों को दिए भारतीय किताबें

पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को भारतीय साहित्य की प्रसिद्ध किताबें उपहार स्वरूप दीं। इनमें रवींद्रनाथ ठाकुर की "The Crescent Moon," आर के नारायण की "The Great RK Narayan Collection," और पंडित विष्णु शर्मा द्वारा लिखी "पंचतंत्र" शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें