बाइडेन के बेटे की तरह मुझे भी मिले माफी… आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए गए ट्रंप की अर्जी
- अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाते-जाते अपने बेटे के ऊपर चल रहे मामलों को खारिज करते हुए माफी दे दी है। इसके बाद अब ट्रंप ने इस फैसले का हवाला देते हुए अपने लिए भी माफी मांगी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक कोर्ट में अर्जी डाल कर उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले को खारिज कर उन्हें माफी देने का अनुरोध किया है। उन्होंने बाइडेन के हालिया फैसला का हवाला देते हुए कहा है कि अगर बाइडेन के बेटे को माफी दी जाती सकती है तो ट्रंप के खिलाफ चल रहे मामले भी बंद हो जाने चाहिए। ट्रंप को एक पोर्न स्टार को गुप्त तरीके से पैसे देने सहित 34 गंभीर अपराधों के लिए मई में दोषी ठहराया गया था।
मैनहट्टन में जस्टिस जुआन मर्चेन से आरोपों को खारिज करने की अपील करते हुए ट्रंप के वकीलों ने कहा है कि 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें सरकार चलाने में दिक्कत होगी। बचाव पक्ष के वकील ने 2 दिसंबर को कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया। पिछले महीने कोर्ट ने ट्रंप को बर्खास्तगी की मांग करने का मौका देने के लिए उनकी पूर्व निर्धारित 26 नवंबर की सजा को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया था।
इससे पहले मई में मैनहट्टन के 12 जूरी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि 77 साल के ट्रंप ने एडल्ट फिल्म स्टार डेनियल्स को 130, 000 अमेरिकी डॉलर की राशि का भुगतान छिपाने के लिए व्यवसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की। इस फैसले के बाद ट्रंप किसी गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।