Hindi Newsविदेश न्यूज़Los Angeles Pacific Palisades wildfires update five people have been killed

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने लिया भयानक रूप; 5 लोगों की मौत, मचा हाहाकार

  • अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगभग 48 घंटे पहले लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है। आग में 1500 से ज्यादा घर खाक हो चुके हैं वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

Jagriti Kumari एएफपीThu, 9 Jan 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में बीते मंगलवार से लगी आग अब शहर के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। इसे राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी आपदा बताया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस भीषण आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर के आसपास लगी इस आग में 1,500 बिल्डिंगें स्वाहा हो गई हैं। वहीं 1 लाख से अधिक लोगों को घरों से बाहर निकालना पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवाओं की वजह आग को बुझाना नामुमकिन नजर आ रहा है और स्थिति बिगड़ती जा रही है।

पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी इस आग में बुधवार दोपहर तक लगभग 16,000 एकड़ यानी 6,500 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है। कैलिफ़ोर्निया की सबसे पसंदीदा रियल एस्टेट का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। लॉस एंजिल्स काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मार्रोन ने बताया कि इस तरह की आपदा उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा, "हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास सभी विभागों में इतने अग्निशमन कर्मी नहीं हैं जो इसे संभाल सकें।" सोशल मीडिया में शेयर किए गए कई वीडियो में भयानक मंजर दिखाई दे रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती

लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि पांच लोगों के मरने की खबर है। उन्होंने कहा, "अभी स्थिति बहुत खराब है। इस आग पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि हमें यह ना फैले लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।" आग में बाल बाल बचे विलियम गोंजालेस ने बताया कि उनका घर जलकर खाक हो गया। उन्होंने एएफपी को बताया, "हमने सब कुछ खो दिया है। लपटों ने हमारे सभी सपनों को जलाकर खाक कर दिया है। अधिकारियों ने हमें जाने के लिए कहा। हम सुबह 3 बजे ही निकल गए।”

ये भी पढ़ें:लॉस एंजिल्‍स में लगी भीषण आग, सैकड़ों घर स्वाहा; चलती कार छोड़ पैदल ही भागे लोग

हरसंभव प्रयास कर रहे हैं- बाइडेन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवा के झोंकों ने आग को और भड़का दिया है। बुधवार को अंगारे सैकड़ों गज तक फैल गए हैं और दमकलकर्मी उन्हें बुझा नहीं पा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति बाइडेन ने आपतकाल की घोषणा कर दी है। बाइडेन ने बुधवार को मीडिया से कहा, "हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इन आग को रोकने के लिए जितना संभव हो सके कर रहे हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें