डोनाल्ड ट्रंप पर मंडराया खतरा, रिसॉर्ट के ऊपर पहुंच गया विमान; F-16 फाइटर जेट ने खदेड़ा
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। वह अपने जिस रिसॉर्ट में पहुंचने वाले थे वहां कुछ अनाधिकृति विमान पहुंच गए। उन्हें खदेड़कर बाहर किया गया।

राष्ट्रपति चुनाव से पहले से ही डोनाल्ड ट्रंप पर खतरा मंडरा रहा है। पेंसिलवानिया की एक सभा के दौरान उनपर हमला हुआ था और गली कान को छूकर निकल गई थी। एक बार फिर उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स की मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट मार-ए-लागो के एयरस्पेस में एक अनाधिकृत विमान घुस आया। तुरंत एयरफोर्स ऐक्टिव हो गई और एफ-16 फाइटर जेट्स की मदद से उस खदेड़ दिया।
डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो एफ-16 जेट के जरिए तीन विमानों को उस इलाके से बाहर किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक ही दिन में तीन बार विमान इस एयरस्पेस में घुसे। पहले 11;05 पर, इसके बाद 12:10 और फिर 12:50 बजे के आसपास तीन विमान पाम बीच के एयरस्पेस में उड़ान भर रहे थे। बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थानीय वेबसाइट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप जब अपने रिसॉर्ट पहुंचे थे तब तीन बार एयरस्पेस का उल्लंघन किया गया। एक बार 15 फरवरी को और दूसरी बार 17 फरवरी को इस तरह की घटना घटी। इसके बाद 18 फरवरी को भी पाम बीच के पास एक विमान उड़ान भरता हुआ पाया गया। अब इस इलाके में ऐसे विमानों को तैनात कर दिया गया है जो कि आसमान में ही किसी एयरक्राफ्ट को नष्ट कर सकते हैं और जमीन पर कोई नुकसान भी नहीं होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक एफ-16 जेट ने जब अनाधिकृत विमानों को बाहर निकाल दिया तब डोनाल्ड ट्रंप अपने रिसॉर्ट पहुंचे थे। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 2022 में जांच के दौरान एफबीआई ने जो भी दस्तावेज उनके रिसॉर्ट से उठाए थे उन्हें वापस कर दिया गाय है। उन्होंने कहा कि एक दिन वह उन दस्तावेजों को प्रेसिडेंट लाइब्रेरी में रखवा देंगे। एएफपी के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि जस्टिस डिपार्टमेंट ने सारे कागजात वापस कर दिए हैं। एक बॉक्स सीक्रेट डॉक्युमेंट दिए गए हैं जो कि जल्द ही सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।