Hindi Newsविदेश न्यूज़Terrorist attack on the funeral of a police officer in Pakistan Taliban killed 3 more

SCO समिट से पहले दहला पाकिस्तान, पुलिस अधिकारी के जनाजे में तालिबान ने ले ली 3 और की जान

  • पाकिस्तान एससीओ समिट से पहले आतंकी हमलों से दहल रहा है। आतंकी हमले में मारे गए पुलिस अधिकारी को दफनाने की तैयारी की जा रही थी, तभी तालिबान ने एक और हमले में तीन और अधिकारियों की जान ले ली।

Gaurav Kala एएफपी, इस्लामाबादMon, 14 Oct 2024 06:13 PM
share Share

पाकिस्तान एससीओ समिट से पहले आतंकी हमलों से दहल रहा है। सोमवार को मारे गए पुलिस अधिकारी को दफनाने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया और तीन और अधिकारियों की जान ले ली। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस अधिकारियों पर दनादन गोली चलानी शुरू कर दी। हमले में तीन आतंकी भी मारे गए हैं। पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में लगातार हो रहे आतंकी हमलों ने शहबाज सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस्लामाबाद मंगलवार और बुधवार को एससीओ समिट की मेजबानी को तैयार है। इस कार्यक्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी पीएम ली कियांग पहुंच रहे हैं।

तालिबान के आतंकी हमले में तीन और पाकिस्तानी पुलिस अधिकारियों की मौत की घटना अफगान सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर घटी है। उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री पख्तून यार खान ने कहा कि हमलावरों ने इससे पहले रविवार रात बन्नू जिले में पुलिस मुख्यालय को घेर लिया था और एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने कहा, "सोमवार को ताजा अटैक में आतंकियों की गोलीबारी में और तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं। तीन आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना है।" उन्होंने कहा कि तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी।" पाकिस्तानी तालिबान ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तानी तालिबान को इस्लामाबाद के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है और यह उत्तर पश्चिम में एक्टिव है।

तालिबान और पाकिस्तान में रिश्ते

2021 में अफगान मे तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से इस्लामाबाद और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों तल्खी देखने को मिली है। पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान के अफगानिस्तान में लौटने से इस्लामाबाद में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है। पाकिस्तान तालिबान सरकार पर उसके यहां आतंकी हमलों को बढ़ावा देने और दहशतगर्दों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है।

एससीओ समिट से पहले दहल रहा पाकिस्तान

एससीओ समिट के लिए राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पूरे शहर में 10 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया है। वहीं, इस बीच पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में सम्मेलन से पहले आतंकी हमलों ने शहबाज सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले सप्ताहांत दक्षिणी कराची शहर में एक बमबारी में दो चीनी इंजीनियर मारे गए और शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में भारी हथियारों से लैस लोगों ने 20 कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

मंगलवार को पाक पहुंचेंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं। पिछले कई वर्षों से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच भारत की ओर से पाकिस्तान की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस्लामाबाद पहुंचने के तुरंत बाद विदेश मंत्री जयशंकर एससीओ सदस्य देशों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें