Hindi Newsविदेश न्यूज़Tensions in Bangladesh Islamist group calls for attacks on ISKCON

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों पर बैन की मांग, इस्लामी संगठन ने लगाए 'कत्ल' करने के नारे

  • एक स्थानीय व्यापारी उस्मान अली ने फेसबुक पर इस्कॉन को आतंकवादी संगठन करार दिया था, जिसके बाद चटगांव के हजारी गली क्षेत्र में हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाSat, 9 Nov 2024 07:30 PM
share Share

चटगांव में हाल ही में इस्लामिस्ट संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम द्वारा इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश की जानी-मानी लेखक तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी कि चटगांव में हिफाजत-ए-इस्लाम की रैली के दौरान “इस्कॉन वालों को पकड़ो, फिर कत्ल करो” जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए।

तसलीमा नसरीन ने अपने पोस्ट में इस्कॉन के सदस्यों के सामने बढ़ते खतरों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हिफाजत-ए-इस्लाम आतंकवाद का आह्वान कर रहा है। वे इस्कॉन के सदस्यों को मारना चाहते हैं। क्या इस्कॉन कोई आतंकवादी संगठन है जो इसे प्रतिबंधित किया जाए?" नसरीन ने यह भी उल्लेख किया कि यह संगठन विश्वभर में सक्रिय है और कहीं और उसे ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी चिंता व्यक्त की। अधिकारी ने कहा कि यह "इस्कॉन पर सुनियोजित हमला" है। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि चटगांव में हुए जुलूस में “इस बंगलादेश में इस्कॉन का कोई स्थान नहीं है” जैसे नारे लगाए गए। अधिकारी ने चेतावनी दी, "अगर कट्टरपंथी इस्कॉन पर हमले की योजना बनाते हैं, तो वे इसके परिणामों को संभाल नहीं पाएंगे।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच नवंबर को एक स्थानीय व्यापारी उस्मान अली ने फेसबुक पर इस्कॉन को "आतंकवादी संगठन" करार दिया था, जिसके बाद चटगांव के हजारी गली क्षेत्र में हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाते हुए करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में लिया।

इस्कॉन बांग्लादेश के अध्यक्ष सत्य रंजन बरोई ने इन हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा, “इस्कॉन बांग्लादेश एक गैर-राजनीतिक और शांतिपूर्ण धार्मिक संगठन है जो सांप्रदायिक सौहार्द, धार्मिक सहिष्णुता और मानव कल्याण के लिए समर्पित है।” बरोई ने इस घटना की निष्पक्ष जांच कर शांतिपूर्ण समाधान की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें