Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Stuck in Space NASA Using Sunita Urine and Sweat and Made This

अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ सुनीता विलियम्स की पेशाब का भी इस्तेमाल कर लेता है NASA, जानिए क्या होता है यूज

  • Sunita Williams News: सामने आया है कि अंतरिक्ष में सुनीता के पेशाब और पसीने का भी इस्तेमाल कर रहा है। नासा उसे रिसाइकिल करके ताजे पानी में बदल दे रहा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनWed, 20 Nov 2024 09:45 PM
share Share

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर जून के पहले हफ्ते में कुछ ही दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए थे, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से दोनों वहीं फंसे रह गए। अब सुनीता और विल्मोर की वापसी अगले साल फरवरी में होगी। अंतरिक्ष में रह रहीं सुनीता इस बीच कई अहम एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं। अब सामने आया है कि अंतरिक्ष में सुनीता के पेशाब और पसीने का भी इस्तेमाल कर रहा है। नासा उसे रिसाइकिल करके ताजे पानी में बदल दे रहा है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता समेत अन्य अंतरिक्ष यात्री स्पेस सेंटर पर पिज्जा, रोस्ट चिकन आदि का लुत्फ भी उठा रहे हैं। हाल ही में सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद उनके हेल्थ को लेकर टेंशन होने लगी थी। इसमें उनका वजन काफी कम नजर आ रहा था। उनके गाल भी धंसे हुए दिख रहे थे। हालांकि, बाद में वह खुद सामने आईं और स्वास्थ्य संबंधी चल रहीं बातों को अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। एक नई फोटो में सुनीता पहले के मुकाबले काफी हेल्दी भी नजर आ रही हैं।

संकटग्रस्त स्टारलाइनर मिशन से जुड़े एक विशेषज्ञ ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि विलियम्स और विल्मोर कई तरह के भोजन खा रहे हैं, जिसमें रोस्ट चिकन, टूना, झींगा कॉकटेल, पिज्जा और पाउडर वाले दूध के साथ नाश्ता शामिल है। विशेषज्ञ ने जोर देकर कहा कि नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की अच्छी तरह से देखभाल की जाती है और उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। एक्सपर्ट ने बताया कि कुछ भी संयोग पर नहीं छोड़ा जाता और इसमें उनका भोजन भी शामिल है। इसलिए सटीक रूप से कहें तो यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि वजन में कोई भी कमी ISS की वजह से नहीं है। यहां पर्याप्त भोजन है, यहां तक ​​कि एक विस्तारित मिशन के लिए भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें