Sunita Williams: अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स करने वाली हैं कमाल, कल 12 साल बाद करेंगी ये काम
- Sunita Williams: नासा इस स्पेसवॉक का लाइव प्रसारण भी करेगा, जिसके जरिए दर्शक पृथ्वी से अलग अंतरिक्ष की दुनिया से भी रूबरू हो सकेंगे। 16 जनवरी को होने जा रही स्पेसवॉक भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगी।
Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स कई महीनों से अंतरिक्ष में हैं। मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल के शुरुआत में ही उनकी वापसी अब धरती पर हो सकेगी। हालांकि, स्पेस एजेंसी नासा ने अब तक कोई कन्फर्म डेट की घोषणा नहीं की है। इस बीच, सुनीता कल यानी कि 16 जनवरी को फिर से अंतरिक्ष पर कमाल करने वाली हैं। दरअसल, 12 सालों के बाद सुनीता विलियम्स स्पेसवॉक करेंगी। यह स्पेस वॉक साढ़े छह घंटे लंबी होगी। इस दौरान, उनके साथ अंतरिक्ष के साथी निक हेग भी मौजूद रहेंगे
सुनीता विलियम्स ने पिछली स्पेसवॉक 12 साल पहले की थी। इस वॉक को लेकर नासा भी काफी उत्साहित है और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नासा ने लिखा, ''अंतरिक्ष यात्री निक हेग और सुनीता विलियम्स ने साढ़े छह घंटे की स्पेसवॉक से पहले फिटनेस जांच के लिए पिछले हफ्ते स्पेस स्टेशन के अंदर सूट पहना।'' नासा इस स्पेसवॉक का लाइव प्रसारण भी करेगा, जिसके जरिए दर्शक पृथ्वी से अलग अंतरिक्ष की दुनिया से भी रूबरू हो सकेंगे। 16 जनवरी को होने जा रही स्पेसवॉक भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगी। इसके बाद 23 जनवरी को भारतीय समायानुसार पौने सात बजे दूसरी स्पेसवॉक भी होनी है। नासा के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इन स्पेसवॉक का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा।
स्पेसवॉक उसे कहते हैं जब कोई अंतरिक्ष यात्री किसी एक्सपेरिमेंट्स या फिर स्पेसस्टेशन को दुरुस्त करने के उद्देश्य से स्पेस स्टेशन से बाहर निकलता है। इस बार स्पेसवॉक के जरिए सुनीता और निक हेग नासा के NICER एक्सरे टेलिस्कोप को रिपेयर करेंगे। इसके अलावा, कैनडार्म 2 रोबोटिक आर्म को अपडेट करना भी इसमें शामिल है।
बता दें कि सुनीता विलियम्स और उनके एक और साथी विल्मोर बुच पांच जून को अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचे थे। दोनों को एक सप्ताह अंतरिक्ष में रहकर वापस लौट आना था। लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में खराबी आने के कारण सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर दोनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अंतरिक्ष यान को वापसी की उड़ान के लिए बहुत जोखिम भरा माना, इसलिए उनके लंबे और कठिन मिशन के समाप्त होने में अभी मार्च या फिर अप्रैल तक का समय लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।