Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams stuck in space having full fun become Santa waiting for christmas on ISS

अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स ले रहीं फुल मौज, बन गई हैं सैंटा; ISS पर कर रहीं किसका इंतजार

  • कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद सुनीता के हेल्थ को लेकर लोगों को काफी चिंता थी। मगर सुनीता विलियम्स पूरे जोश में नजर आ रही हैं और अब अपने साथियों के साथ क्रिसमस की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों सुर्खियों में हैं। कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद सुनीता के हेल्थ को लेकर लोगों को काफी चिंता थी। मगर अब सुनीता विलियम्स पूरे जोश में नजर आ रही हैं और अपने साथियों के साथ क्रिसमस का इंतजार कर रही हैं और इस त्योहार की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हाल ही में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए स्टेशन पर जरूरी सामान और खास तोहफों की डिलीवरी हुई।

नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सैंटा कैप पहने नजर आईं। नासा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया, "एक और दिन, एक और स्लेज: नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट और सुनीता विलियम्स आईएसएस के कोलंबस मॉड्यूल में हैम रेडियो पर बात करते हुए छुट्टी का आनंद लेते हुए।" गौरतलब है कि अंतरिक्ष में क्रिसमस को खास बनाने के लिए टीम धरती से भेजे ताजे खाने का आनंद लेगी और छुट्टियों का जश्न मनाएगी। साथ ही, क्रिसमस से पहले वे अपने परिवार और दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे।

सेहत को लेकर क्या बोलीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर पिछले छह महीनों से आईएसएस पर हैं और फरवरी में पृथ्वी पर लौटने वाले हैं। हालांकि, उनका यह मिशन जून में केवल आठ दिनों का होना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी में देरी हुई। पिछले महीने सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास खाने पीने की चीजें पर्याप्त हैं। उन्होंने बताया, "हमारे पास स्मोक्ड टर्की, क्रैनबेरी, एप्पल कॉब्लर, ग्रीन बीन्स, मशरूम और मैश्ड पोटैटो जैसी चीजें हैं।"

हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनका चेहरा थोड़ा पतला दिख रहा था। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग काफी चिंतित हुए और सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ को लेकर हलचल मच गई। इसी बीच अफवाहें उड़ीं कि मिशन के विस्तार के कारण उन्हें खाने-पीने की परेशानी हो रही है। हालांकि, सुनीता ने इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा कि जीरो ग्रैविटी में वजन के ट्रांसफॉर्मेशन के कारण वह ऐसी नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि धरती पर उनकी सेहत को लेकर भले ही चर्चाएं हों, लेकिन सुनीता अंतरिक्ष में सांता बनकर अपनी टीम के साथ फुल मौज कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें