सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में ‘फंसाने' की मिल गई सजा, बोइंग को हुआ बड़ा नुकसान
- एयरोस्पेस निर्माता बोइंग ने बताया है कि उसे अपने संकटग्रस्त स्टारलाइनर प्रोग्राम की आय से 250 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ रहा है। इसी स्पेसक्राफ्ट के जरिए सुनीता और विल्मोर अंतरिक्ष में गए थे।
Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और अमेरिका के बुच विल्मोर जून महीने से ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। दोनों की धरती पर अब अगले साल फरवरी में ही वापसी हो पाएगी। लेकिन दोनों को अंतरिक्ष में फंसाने वाली कंपनी बोइंग स्टारलाइनर को सजा मिल गई है। कंपनी को अब फिर से 250 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। सेकंड क्वार्टर में भी कंपनी को 125 मिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था।
दरसअल, एयरोस्पेस निर्माता बोइंग ने बताया है कि उसे अपने संकटग्रस्त स्टारलाइनर प्रोग्राम की आय से 250 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ रहा है। बोइंग ने एसईसी को दी गई अपनी तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट में कहा कि उसने स्टारलाइनर प्रोग्राम में अग्रिम घाटे को 250 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है ताकि शेड्यूल में देरी और उच्च परीक्षण और प्रमाणन लागत को दर्शाया जा सके।
23 अक्टूबर को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ दाखिल एक फाइलिंग में, बोइंग ने खुलासा किया कि उसने अपनी वित्तीय तीसरी तिमाही में यह चार्ज लिया जोकि मुख्य रूप से शेड्यूल में देरी और उच्च परीक्षण और प्रमाणन लागतों को दिखाने की वजह से था। यह दूसरी तिमाही में कंपनी द्वारा दर्ज किए गए 125 मिलियन डॉलर के नुकसान के अतिरिक्त है। बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट ने जून में चालक दल के साथ उड़ान परीक्षण किया, जिसके दौरान यह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक डॉक किया गया।
इसी स्पेसक्राफ्ट में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सवार थे। इसके बाद स्टारलाइनर के थ्रस्टर्स और हीलियम लीक के कारण आठ दिवसीय मिशन में देरी हुई। स्टारलाइनर अंततः पृथ्वी पर वापस लौटा और 6 सितंबर को अपने चालक दल के सदस्यों - नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनी विलियम्स के बिना न्यू मैक्सिको में उतरा। वहीं, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए स्पेसएक्स क्रू9 स्पेसक्राफ्ट भेजा गया है, जोकि फरवरी, 2025 में वापस लौटेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।