Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Stuck at Space Returning to Earth NASA Reveals Date Good News to Fans

Sunita Williams: अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ सुनीता विलियम्स कब लौटेंगी? आ गई खुशखबरी, इस दिन होगी वापसी

  • Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और विल्मोर पांच जून को स्पेस में पहुंचे थे। शुरुआत में यह मिशन महज हफ्तेभर के लिए था, लेकिन बाद में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसके चलते दोनों वहीं रह गए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
Sunita Williams: अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ सुनीता विलियम्स कब लौटेंगी? आ गई खुशखबरी, इस दिन होगी वापसी

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की घड़ी आ गई है। दोनों पिछले साल जून महीने से ही अंतरिक्ष में ‘फंसे’ हुए हैं और अब आखिरकार चंद दिनों बाद दोनों पृथ्वी पर वापस आ जाएंगे। नासा के अधिकारियों ने बताया है कि सुनीता और विल्मोर 16 मार्च को ही धरती पर लौट आएंगे। पहले यह तारीख 19 मार्च थी, लेकिन अब तीन दिन पहले ही दोनों की पृथ्वी पर वापसी होने जा रही है, जोकि उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

विलियम्स और विल्मोर पांच जून को स्पेस में पहुंचे थे। शुरुआत में यह मिशन महज हफ्तेभर के लिए था, लेकिन बाद में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसके चलते दोनों वहीं रह गए। स्पेसक्राफ्ट कुछ समय बाद बिना किसी अंतरिक्ष यात्री को लिए धरती पर वापस सकुशल लौट आया। इसके बाद एलन मस्क के स्पेसएक्स ने दोनों को वापस लाने का बीड़ा उठाया और अब इसी महीने दोनों की वापसी होने जा रही है।

स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, नासा के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, "अंतरिक्ष यात्री 16 मार्च को पृथ्वी पर लौट आएंगे।" आईएसएस कार्यक्रम प्रबंधक डाना वीगेल ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि जब हमने उस समय की स्थिति को देखा, तो हमारे सामने एक क्रू-9 लॉन्च था। क्रू-9 को केवल दो सीटों के साथ बुच और सुनी को वापस लाने और लंबी अवधि के बाकी मिशन को पूरा करने का अवसर लेना समझदारी थी।''

क्रू-10 नामक यह उड़ान 12 मार्च को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर (केएससी) से चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर भेजेगी। इस मिशन के लगभग छह महीने चलने की उम्मीद है। इसके वहां पहुंचने के बाद क्रू-9 वापसी करेगा, जिसके जरिए सुनीता और विल्मोर की वापसी धरती पर हो सकेगी। क्रू-10 की कमान और संचालन नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स के हाथों में है।

ट्रंप ने सुनीता विलियम्स के घने बालों की प्रशंसा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के घने बालों की सराहना की और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों को संदेश दिया कि उन्हें जल्द धरती पर वापस लाया जाएगा। ट्रंप (78) ने अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे बुच विल्मोर और विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एक बचाव दल को कक्षा में भेजने की संभावना का जिक्र किया और आठ दिन के मिशन के नौ महीने तक जारी रहने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में विलियम्स पर कहा, ''उस महिला के बाल बेहद घने है,अच्छे हैं और मजबूत हैं। ये मजाक नहीं है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।