Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Stuck at Space Mother Talk Her and Says She Told Me That

सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में फंसने पर मां ने तोड़ दी चुप्पी, बोलीं- उसने मुझे बताया है कि...

  • इंटरव्यू में सुनीता विलियम्स की मां बोनी पांड्या ने अपनी बेटी को अनुभवी अंतरिक्ष यात्री बताया। उन्होंने कहा कि मैं उसे कोई सलाह नहीं देती। वह जानती है कि क्या करना है। वह एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 29 Aug 2024 03:32 PM
share Share

Sunita Williams News: इस साल जून की शुरुआत में स्पेस स्टेशन पर गए एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी अब अगले साल फरवरी महीने में होगी। नासा के दोनों एस्ट्रोनॉट्स ने बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट  से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे और एक हफ्ते में ही वापस पृथ्वी पर आना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के बाद दोनों को अंतरिक्ष में लंबा समय व्यतीत करना होगा। इस दौरान, सुनीता और बैरी के लिए दुनियाभर से लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं। सुनीता विलियम्स के पति और मां ने भी अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुनीता की मां ने बताया कि हाल ही में मेरी बेटी से बात हुई है और उसने मुझे बताया कि सबकुछ ठीक होगा, मैं चिंता न करूं।

अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में पति माइकल ने कहा, ''वह उनकी खुशी की जगह है।'' इसके अलावा, मां बोनी पांड्या ने कहा कि अगर उनकी बेटी पृथ्वी पर लौटने में अपेक्षा से अधिक समय ले रही है, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि विल्मोर और विलियम्स दोनों ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अपने काम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इंटरव्यू में सुनीता विलियम्स की मां बोनी पांड्या ने अपनी बेटी को अनुभवी अंतरिक्ष यात्री बताया। उन्होंने कहा, ''मैं उसे कोई सलाह नहीं देती। वह जानती है कि क्या करना है। वह एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री है। वह 400 दिनों से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रही है।'' बता दें कि सुनीता की मां ने अपनी बेटी से दो दिन पहले ही बात की थी। उन्होंने बताया कि सुनीता ने अपनी मां से कहा कि वह उसके बारे में चिंता न करें और सबकुछ ठीक होगा।

सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी बोइंग स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक और थ्रस्टर में दिक्कत आने के बाद रुक गई। नासा एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने पिछले दिनों बताया कि स्पेसएक्स कैप्सूल के जरिए दोनों अंतरिक्ष यात्री अब अगले साल फरवरी में वापस आएंगे, जबकि स्टारलाइनर बिना क्रू के साथ पृथ्वी पर वापस लौटेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें