अब नहीं हो रहा इंतजार, सुनीता विलियम्स-बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापसी की जल्दी क्यों?
- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में छह महीने का वक्त हो चुका है। इस बीच सुनीता और बुच विल्मोर को घर की याद सताने लगी है।
Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में छह महीने का वक्त हो चुका है। अभी उनकी वापसी में दो महीने का समय बचा है। इस बीच सुनीता और बुच विल्मोर को घर की याद सताने लगी है। जहां एक तरफ सुनीता अपने पसंदीदा इवेंट में शामिल होने के लिए बेकरार हैं। वहीं, उनके साथ बुच विल्मोर फैमिली को मिस कर रहे हैं। उनका परिवार भी उन्हें शिद्दत से याद कर रहा है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पांच जून को एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे। अब उन्हें वहां पर छह महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। हालांकि सुनीता और विल्मोर की वापसी फरवरी में होने वाली है।
वापसी से पहले दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को निजी चीजों की याद सताने लगी है। सुनीता लंबी दूरी की दौड़ में हिस्सा लेती रहती हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में भी वह ट्रेडमिल पर अपने इस शौक को पूरा कर रही हैं। यहां तक कि अगस्त महीने में उन्होंने केप-कोड की सात मील की रोड रेस में भी हिस्सा ले डाला। लेकिन उन्हें इंतजार है बोस्टन मैराथन का। सुनीता ने साल 2007 में इस मैराथन में हिस्सा लिया था। यह मैराथन 2025 के अप्रैल महीने में होने वाला है। नवंबर में एक मैसेज में सुनीता ने कहाकि मुझे उम्मीद है उससे पहले मैं वापस पहुंच जाऊंगी। गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स के पति माइकल विलियम्स एक रिटायर्ड फेडरल मार्शल और पूर्व नेवी एविएटर हैं। वह ह्यूस्टन स्थित घर पर अपने पालतू कुत्तों की देखभाल कर रहे हैं।
अगर बात करें सुनीता के साथ गए बुच विल्मोर की तो वह अपनी दोनों बेटियों को काफी मिस कर रहे हैं। 61 साल के विल्मोर की छोटी बेटी हाईस्कूल के सीनियर ईयर में है। वहीं, उनकी बड़ी बेटी कॉलेज में थिएटर प्रोडक्शन में हैं। विल्मोर का परिवार भी उन्हें काफी याद कर रहा है। उनकी पत्नी डिएना ने इस हफ्ते कहाकि अप्रत्याशित ढंग से इतने लंबे वक्त के लिए जुदा होना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। खासतौर पर उस वक्त जब पूरा परिवार छुट्टियां मनाने के लिए जुटा हो। डिएना ने कहाकि हालांकि उनके पति की हालत और खराब है, क्योंकि वह सिर्फ कुछ देर के लिए ही वीडियो कॉल पर हमें देख सकते हैं। उन्होंने आगे कहाकि हम फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में सुनीता विलियम्स का स्वास्थ्य खराब होने की खबरें भी आई थीं। हालांकि सुनीता ने खुद इस तरह की कोई बात होने से इनकार किया है। सुनीता ने स्पष्ट किया था कि उनका वजन उतना ही है, जितना अंतरिक्ष यात्रा पर रवानगी के वक्त था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहाकि शुरुआती दिनों में उन्हें भूख नहीं लगती थी। लेकिन आजकल उन्हें बहुत ज्यादा भूख लगती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।