जिस स्पेसक्राफ्ट में सवार हैं सुनीता विलियम्स, उसने बदल दी अपनी जगह; जानिए क्या है वजह
- स्पेसएक्स ड्रैगन क्राफ्ट में बोइंग स्टारलाइनर के सुनीता और विल्मोर हैं, जबकि स्पेसएक्स से अंतरिक्ष में पहुंचे नासा के निक हैग और एलेक्जेंडर भी उसी में मौजूद हैं। ये चारों अगले साल फरवरी में वापस धरती पर आएंगे।
Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर अंतरिक्ष में हैं। ये एस्ट्रोनॉट्स इस समय स्पेसएक्स क्रू 9 स्पेसक्राफ्ट में सवार हैं, जोकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर डॉक है। हाल ही में इस स्पेसक्राफ्ट ने अपनी जगह को बदला है और स्पेस स्टेशन के दूसरे पोर्ट पर खुद को स्थापित कर लिया है। दरअसल, जहां पर क्रू -9 स्पेसक्राफ्ट था, वहां पर अब नया कार्गो सप्लाई स्पेसक्राफ्ट आने वाला है और इसी वजह से क्रू-9 को नई जगह पर जाना पड़ा।
स्पेसएक्स ड्रैगन क्राफ्ट में बोइंग स्टारलाइनर के सुनीता और विल्मोर हैं, जबकि स्पेसएक्स से अंतरिक्ष में पहुंचे नासा के निक हैग और एलेक्जेंडर भी उसी में मौजूद हैं। ये चारों अगले साल फरवरी में वापस धरती पर आएंगे। इस साल जून की शुरुआत में सुनीता और विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में हफ्तेभर के लिए पहुंचे थे, लेकिन बाद में स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आने के बाद दोनों को अब वहां अगले साल फरवरी तक रुकना पड़ा रहा है।
स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान, जिसमें चार यात्री सवार थे, रविवार को सुबह 6:35 बजे ईटी (शाम 5:05 बजे IST) पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के हार्मोनी मॉड्यूल के आगे वाले पोर्ट से अनडॉक हो गया और स्वचालित रूप से सुबह 7:18 बजे (शाम 5:6 बजे IST) मॉड्यूल के अंतरिक्ष वाले पोर्ट पर फिर से डॉक हो गया। क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को ISS के दूसरे पोर्ट पर शिफ्ट किया गया ताकि अंतरिक्ष यान के कार्गो वर्जन के लिए जगह बनाई जा सके। इसे सोमवार, 4 नवंबर को निर्धारित प्रक्षेपण के बाद खाली हार्मनी बंदरगाह पर डॉक किया जाएगा। इसे नासा के स्पेसएक्स के 31वें कमर्शियल सप्लाई सर्विस मिशन के रूप में जाना जाता है।
स्पेसएक्स क्रू-9 नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के हिस्से के रूप में लोगों के साथ ड्रैगन अंतरिक्ष यान की दसवीं उड़ान है। नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने 29 सितंबर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में प्रवेश किया। इस बीच, अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर सुनीता विलियम्स और फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर एक्सपीडिशन 72 के चालक दल के सदस्यों के रूप में अंतरिक्ष स्टेशन पर बने हुए हैं। पूर्व स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के हिस्से के रूप में हेग और गोरबुनोव के साथ फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।