गाल धंसे, वजन बहुत कम... अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स की ऐसी हालत की क्या वजह, NASA ने बताया
- Sunita Williams Health Updates: अंतरिक्ष में रहते हुए सुनीता विलियम्स के गाल धंस गए हैं। वजन भी बहुत कम हो गया है। लोगों की चिंताओं के बीच नासा ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
Sunita Williams Health Updates: जून महीने में धरती से अंतरिक्ष के लिए निकले नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की नई तस्वीरों ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है। सुनीता विलियम्स नई तस्वीरों में बेहद कमजोर नजर आ रही हैं। उनका वजन कम हो गया है और गाल भी अंदर तक धंस गए हैं। उनकी इस हालत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों को उनके स्वास्थ्य की फिक्र सता रही है। जिसके बाद अंतरिक्ष एजेंसी नासा को बयान भी जारी करना पड़ा है। नासा ने सुनीता विलियम्स का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
आठ दिनों के लिए बोइंग स्टारलाइनर से अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फंस गए हैं। स्टारलाइनर में तकनीकी खामी के चलते उनकी धरती पर वापसी अभी मुमकिन नहीं है। स्पेसएक्स और नासा मिलकर इस परेशानी को दूर करने में जुटे हैं। नासा ने बताया है कि आगामी साल फरवरी महीने तक दोनों यात्रियों की वापसी मुमकिन हो सकती है। 150 दिनों के लिए अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की हालिया तस्वीरों ने लोगों को चिंता बढ़ा दी है।
नासा ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
अंतरिक्ष परिचालन मिशन निदेशालय के नासा प्रवक्ता जिमी रसेल ने जनता को आश्वस्त किया है कि "आईएसएस पर मौजूद सभी नासा अंतरिक्ष यात्रियों की नियमित चिकित्सा जांच की जा रही है और सभी का स्वास्थ्य अच्छा है। यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के जवाब में आया है, जिनमें कहा गया था कि विलियम्स अंतरिक्ष में लम्बे समय तक रहने के कारण गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना कर रही हैं। चिंताएं तब ज्यादा बढ़ गईं कि जब विलियम्स की तस्वीरों से पता लगा कि उनका वजन काफी कम हो गया है।
नासा के नवीनतम अपडेट के अनुसार, विलियम्स ने हाल ही में स्पेससूट ड्यूटी पूरी की है, जिसमें उन्होंने इम्पैक्ट शील्ड को हटाया और किसी भी लीक के लिए गियर का निरीक्षण किया। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी हार्डवेयर की सर्विसिंग भी की और क्रिस्टलीकरण अनुसंधान के लिए नए कैसेट लगाए।
सुनीता विलियम्स इतनी कमजोर कैसे हो गई
सिएटल स्थित एक पल्मोनोलॉजिस्ट ने टिप्पणी की कि " विलियम्स लंबे समय से अंतरिक्ष में दबावयुक्त केबिन में रह रही हैं। बहुत अधिक प्रेशर में रहने के कारण वे प्राकृतिक तनाव का अनुभव कर रहे हैं।" नासा का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। एजेंसी के पास इस तरह मिशनों के दौरान चालक दल के सदस्यों की शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए सभी जरूरी सिस्टम मौजूद हैं।
अंतरिक्ष में सभी काम अच्छे से कर रहीं सुनीता विलियम्स
नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स ISS पर रहने के दौरान, अंतरिक्ष में रिसर्च गतिविधियों के दौरान अपना काम पूरी संजीदा से कर रही हैं। अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें कई मिशनों में अंतरिक्ष में 322 दिन से ज़्यादा समय बिताना भी शामिल है।
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स औऱ बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की सटीक तारीख अभी भी तय नहीं है, हालांकि नासा सभी क्रू सदस्यों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास में लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।